Last Updated on November 17, 2025 21:32, PM by Pawan
SBI Home Loan: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को राहत दी है। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हर महीने अपना MCLR रिवाइज करता है। इस बार बैंक ने MCLR में कोई बदलाव नहीं किया है। न ही MCLR बढ़ाया है और न ही घटाया है। यानी, आपकी EMI बढ़ने नहीं वाली है। MCLR की दरें आपकी होम और कार लोन की दरों से जुड़ी होती है। इनके बढ़ने और घटने का असर होम लोन ईएमआई पर कुछ समय के बाद नजर आता है। ये दरें 15 नवंबर 2025 से लागू हो चुकी हैं।
ओवरनाइट और 1 महीने की MCLR अब 7.90% है। एक महीने का एमसीएलआर 7.90, तीन महीने का 8.30, 6 महीना 8.65, एक साल 8.75, 2 साल 8.80 और तीन साल का 8.85 फीसदी पर ही है।
SBI होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने होम लोन पर कुल लोन अमाउंट का 0.35% प्रोसेसिंग चार्ज लेता है। इसके साथ GST अलग से जुड़ता है। बैंक ने इसके लिए एक लिमिट भी तय की है। यानी प्रोसेसिंग फीस कम से कम 2,000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 10,000 रुपये ही लगेगी, इससे ऊपर नहीं जाएगी। यह फीस लोन के आवेदन को प्रोसेस करने, डाक्यूमेंट चेक करने और वेरिफिकेशन जैसे प्रोसेस के लिए ली जाती है।
CIBIL स्कोर क्या होता है?
CIBIL या कोई भी क्रेडिट एजेंसी आपके पिछले लोन, क्रेडिट कार्ड उपयोग और रीपेमेंट हिस्ट्री के आधार पर एक क्रेडिट स्कोर बनाती है। यह स्कोर यह बताता है कि आप कितने भरोसेमंद उधार लेने वाले हैं। स्कोर जितना अच्छा होगा, बैंक उतनी ही कम ब्याज दर पर लोन देने को तैयार होता है। CIBIL के अलावा Experian, Equifax और Highmark भी RBI की मान्यता प्राप्त एजेंसियां हैं जो आपका क्रेडिट स्कोर जारी करती हैं।