Last Updated on November 17, 2025 11:44, AM by Khushi Verma
ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयरों में 17 नवंबर को 11.6 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। बीएसई पर कीमत 519.90 रुपये के हाई तक गई। दरअसल कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को बताया था कि उसे ₹100 करोड़ से अधिक के डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। इनमें इसके नए लॉन्च किए गए ZOLT टैक्टिकल यूएवी और हाइब्रिड स्विच V2 के लिए बड़े ऑर्डर शामिल हैं।
आइडियाफोर्ज के मुताबिक, उसे रक्षा मंत्रालय से ₹107 करोड़ के दो ऑर्डर मिले हैं। पहला ऑर्डर ₹75 करोड़ का है और AFDS/टैक्टिकल श्रेणी के यूएवी (मानवरहित एरियल व्हीकल्स) और एक्सेसरीज की सप्लाई से संबंधित है। इस ऑर्डर को 12 महीने में पूरा करना होगा। दूसरा ऑर्डर हाइब्रिड यूएवी और एक्सेसरीज की सप्लाई से संबंधित है। ₹32 करोड़ के इस ऑर्डर को छह महीने की अवधि के अंदर पूरा करना होगा।
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का मार्केट कैप 2200 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 33.36 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी जुलाई 2023 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। इसका 567.24 करोड़ रुपये का आईपीओ 106.06 गुना भरा था। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 41.3 प्रतिशत बढ़कर 19.5 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 13.8 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू एक साल पहले से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 40.8 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 37.1 करोड़ रुपये था। EBITDA 28.9 प्रतिशत गिरकर 11.3 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 15.9 करोड़ रुपये था।