Uncategorized

Groww Share: ग्रो के शेयर तो चढ़ते ही जा रहे हैं, अभी तक 60% का मिल चुका है रिटर्न

Groww Share: ग्रो के शेयर तो चढ़ते ही जा रहे हैं, अभी तक 60% का मिल चुका है रिटर्न

Last Updated on November 17, 2025 16:38, PM by Pawan

 पिछले बुधवार को लिस्ट हुई कंपनी बिलियनब्रेन गराज वेंचर्स लिमिटेड (Billionbrains Garage Ventures Ltd) के शेयरधारकों की खुशियों का ठिकाना नहीं है। यह कंपनी पॉपुलर इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रो ( Groww ) की पेरेंट कंपनी है। इसके शेयरों में लिस्टिंग के बाद से ही ज़बरदस्त उछाल देखा जा रहा है। आज यानी सोमवार, 17 नवंबर को भी इसके शेयर तीसरे दिन लगातार चढ़े और NSE पर 8% बढ़कर 160 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए।

60% का शानदार रिटर्न

ग्रो (Groww) का शेयर अपने IPO प्राइस 100 रुपये से अब तक 60% का शानदार रिटर्न दे चुका है। वहीं, BSE पर लिस्टिंग प्राइस 114 रुपये से भी यह 40% ऊपर चला गया है। इस कंपनी का 6,632 करोड़ रुपये का IPO 4 से 7 नवंबर तक खुला था। इसे निवेशकों का ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह कुल 17 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की तरफ से सबसे ज़्यादा दिलचस्पी दिखाई गई। रिटेल कैटेगरी 9 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल बिडर्स (NIIs) 14 गुना सब्सक्राइब हुए। शेयरों का अलॉटमेंट बीते हफ्ते ही फाइनल हुआ है।

बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म

साल 2016 में फ्लिपकार्ट के पूर्व एग्जीक्यूटिव्स द्वारा शुरू किया गया ग्रो (Groww) आज एक बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म बन गया है। यह स्टॉक ब्रोकिंग, म्यूचुअल फंड और डेरिवेटिव्स जैसी सेवाएं देता है। इसके प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में नए निवेशक जुड़े हैं। पिछले तीन सालों में ग्रो (Groww) ने तेजी से तरक्की की है और यह भारत के सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले इन्वेस्टमेंट ऐप्स में से एक बन गया है। इसके 10 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं और 60 लाख से ज्यादा एक्टिव इन्वेस्टर्स हैं।

निवेशक क्या करे

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट की हेड ऑफ वेल्थ, शिवानी न्यति का कहना है ग्रो का कस्टमर एक्विजिशन कॉस्ट (ग्राहक जोड़ने का खर्च) कम है। साथ ही हर महीने एक्टिव यूजर्स की बड़ी संख्या, म्यूचुअल फंड ग्राहकों का इक्विटी ट्रेडर्स में अच्छा कन्वर्जन और AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी का वैल्यूएशन (मूल्यांकन) काफी ज्यादा है और फिनटेक और ब्रोकिंग सेक्टर में रेगुलेटरी अनिश्चितताएं (सरकारी नियमों को लेकर अनिश्चितता) भी देखने वाली बातें हैं। न्यति ने सलाह दी कि जिन निवेशकों को शेयर मिले हैं, वे कुछ मुनाफा बुक कर सकते हैं और बाकी को मीडियम से लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए रख सकते हैं। उन्होंने 80 रुपये के स्टॉप-लॉस का सुझाव दिया। मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे ने भी इसी तरह की राय दी। उन्होंने कहा कि ग्रो (Groww) की स्ट्रक्चरल स्ट्रेंथ (ढांचागत मजबूती) को देखते हुए अलॉटमेंट पाने वाले निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए निवेशित रहना चाहिए। उन्होंने मीडियम टर्म के लिए 125-130 रुपये का टारगेट दिया। जिन लोगों को शेयर नहीं मिले, उन्हें लिस्टिंग के बाद स्टॉक पर नजर रखने और अच्छी गिरावट आने पर खरीदने की सलाह दी।
लगभग 10 बजे तक, शेयर NSE पर पिछले क्लोजिंग प्राइस से 7% बढ़कर 158 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये नवभारत टाइम्स के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)

लेखक के बारे मेंशिशिर चौरसियाशिशिर कुमार चौरसिया, नवभारत टाइम्स डिजिटल में बिजनेस एडिटर हैं। वह 26 से भी ज्यादा वर्षों से रेलवे, रोड, एविएशन के साथ-साथ फाइनेंस मिनिस्ट्री समेत अन्य मिनिस्ट्री की आर्थिक गतिविधियों को कवर कर रहे हैं। शिशिर पिछले 5 वर्षों से NBT (Digital) के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अमर उजाला, दैनिक भास्कर ग्रुप के पिंक पेपर बिजनेस भास्कर, न्यूज एजेंसी यूनीवार्ता, राजस्थान पत्रिका और दिव्य हिमाचल जैसे अखबारों में काम किया है। उन्होंने रेलवे, राजमार्ग, शिपिंग की कई राज्यों की परियोजनाओं की ग्राउंड रिपोर्टिंग की है। उन्होंने रेलवे और टैक्शेसन पर कई विशेष सीरीज़ को चलाने में भी अपनी विशेषज्ञता दिखाई है। इस समय भी वह ‘धन की बात’ नाम से एक साप्ताहिक वीडियो इंटरव्यू कर रहे हैं जो आम आदमी के पर्सनल फाइनेंस और टैक्शेसन पर केंद्रित होता है। उन्होंने भागलपुर विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम.ए (Gold Medalist), IIMC (New Delhi Campus) से पत्रकारित में पीजी डिप्लोमा और गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार से जनसंचार में एम.ए. की उपाधि हासिल की है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top