Last Updated on November 17, 2025 9:39, AM by Khushi Verma
Global Market: गिफ्ट निफ्टी में 60 अंकों की बढ़त दिखा रहा है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए। डाओ, S&P500 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। नैस्डेक हल्दी बढ़त के साथ बंद हुआ जबकिडाओ जोंस 2 सत्रों में 1100 अंक गिरा। बाजार को दिसंबर में दरें घटने की उम्मीद कम है। सिर्फ 44% ही कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। पहले 61% लोग कटौती की उम्मीद कर रहे थे।
ट्रंप टैरिफ में कटौती
कॉफी, कोको, केला को हाई टैरिफ से छूट मिला। बीफ प्रोडक्ट्स को भी हाई टैरिफ से छूट मिली। टमाटर, एवोकाडो, नारियल भी दायरे से बाहर रखा है। संतरे, अनानास, ब्लैक और ग्रीन टी,दालचीनी, जायफल पर हायर टैरिफ नहीं लगेगा।
ट्रंप ने की ट्रेड डील
4 लैटिन अमेरिकी देशों के साथ डील हुई। अर्जेंटीना, ग्वाटेमाला के साथ डील हुई। अल साल्वाडोर, इक्वाडोर के साथ डील है। अर्जेंटीना, ग्वाटेमाला पर 10% टैरिफ लगेगा। अल साल्वाडोर पर भी 10% टैरिफ लगेगा। इक्वाडोर से इंपोर्ट होने वाला सामान पर 15% टैरिफ लगेगा। अमेरिका ने स्विट्जरलैंड के साथ भी डील की। अब स्विट्जरलैंड पर 15% का टैरिफ लगेगा। पहले स्विट्जरलैंड पर 39% का टैरिफ लग रहा था। स्विट्जरलैंड, लिकटेंस्टीन की कंपनियां US में निवेश करेंगी। अगले 5 सालों में $200 बिलियन का निवेश करेंगी। फार्मा, मशीनरी, मेडिकल डिवाइल में नौकरियां बढ़ेंगी। गोल्ड मैन्युफैक्चरिंग, एयरोस्पेस में नौकरियां बढ़ेंगी।
रूस पर बोले ट्रंप
रूस के साथ कारोबार करने वालों देशों पर प्रतिबंध लगेगा। रिपब्लिकन इस संबंध में विधेयक ला रहे हैं । रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर कड़े प्रतिबंध लगेंगे। वोटिंग के लिए अभी तक कोई समय-सीमा तय नहीं है। बिल पास हुआ तो ऐसे देशों पर 500% का टैरिफ लगेगा।
वॉरेन बफेट का पोर्टफोलियो
बर्कशायर हैथवे ने एप्पल में निवेश घटाया। कंपनी एप्पल में निवेश लगातार घटा रही है। बैंक ऑफ अमेरिका में भी निवेश घटा रही है। अल्फाबेट में $5 बिलियन की हिस्सेदारी खरीदी। Chubb, Domino’s Pizza में हिस्सा बढ़ाया।
इस हफ्ते कहां रहेगी नजर?
Hone Depot, Baidu के नतीजे कल आएंगे। Nvidia, Palo Alto कल अपने नतीजे जारी करेंगी। Target, Lowe’s भी कल अपने नतीजे जारी करेंगी। फेड मीटिंग के मिनट्स बुधवार को जारी होंगे। वॉलमार्ट भी अपने नतीजे गुरुवार को जारी करेगा।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 51.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 50,092.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.15 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.74 फीसदी चढ़कर 27,598.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 26,383.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 3,973.31 के स्तर पर दिख रहा है।