Last Updated on November 17, 2025 7:25, AM by Khushi Verma
नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी रही। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त 19 नवंबर को जारी होगी। देशभर के करीब 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को इसका फायदा मिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी 21वीं किस्त जारी करेंगे।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. 19 नवंबर को मिलेगी किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त:PM मोदी 10 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 2-2 हजार रुपए

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त 19 नवंबर को जारी होगी। देशभर के करीब 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को इसका फायदा मिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी 21वीं किस्त जारी करेंगे।
इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें साल में (कुल 6000 रुपए) दी जाती हैं। यह राशि लाभार्थियों के बैंक खातों जमा कर दी जाती है।
2. डिजिटल-गोल्ड पर सेबी की चेतावनी के बाद क्या करें निवेशक: सेफ तरीके से कहां कर सकते हैं सोने में निवेश, जानें ETF बेहतर या फिजिकल गोल्ड

सेबी ने हाल ही में निवेशकों को डिजिटल गोल्ड से दूर रहने की सलाह दी है। ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे पेटीएम, गूगल पे, फोन पे पर बिकता है।
इन्हें न तो इन्हें सिक्योरिटी माना जाता है, न ही कमोडिटी डेरिवेटिव। यानी, अगर प्लेटफॉर्म डिफॉल्ट करे तो सेबी कोई प्रोटेक्शन नहीं दे पाएगी।
3. इस हफ्ते बाजार में 2 नए IPO खुलेंगे:एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी ₹500 करोड़ जुटाएगी; 7 IPO की लिस्टिंग होगी

इस हफ्ते शेयर बाजार में सिर्फ 2 नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होंगे। मेनबोर्ड सेगमेंट में एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी ₹500 करोड़ जुटाएगी, जबकि SME में गलार्ड स्टील ₹37.50 करोड़ का इश्यू लाएगा। दोनों 19 से 21 नवंबर तक खुले रहेंगे। इसके अलावा, मार्केट में 7 नए IPO लिस्ट होंगे, जिनमें टेक्नो क्लीन एयर जैसे नाम शामिल हैं।
4. टॉप-10 कंपनियों में 8 की वैल्यू ₹2.05 लाख करोड़ बढ़ी:एयरटेल की ₹55,653 करोड़ बढ़कर ₹11.97 लाख करोड़ पहुंची; आपके निवेश वाली कंपनी ने कितना जोड़ा

मार्केट वैल्यूएशन के हिसाब से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 8 की वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में ₹2,05,185.08 करोड़ (₹2.05 लाख करोड़) बढ़ी है। इस दौरान टेलीकॉम कंपनी एयरटेल टॉप गेनर रही। कंपनी की वैल्यू 55,653 करोड़ बढ़कर ₹11.97 लाख करोड़ पर पहुंच गया है।
दूसरे नंबर पर देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। इसकी वैल्यू 54,942 करोड़ रुपए बढ़कर ₹20.55 लाख करोड़ को पार कर गया है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने भी इस दौरान अपने मार्केट कैप में ₹40,758 करोड़ जोड़े हैं।
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

