Last Updated on November 17, 2025 9:41, AM by Khushi Verma
मुंबई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में आज यानी 17 नवंबर को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 84,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 25,950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज बैंकिंग, ऑटो और एनर्जी शेयर्स में ज्यादा तेजी है।
दुनियाभर के बाजारों की स्थिति
- एशियाई बाजार: जापान निक्केई 0.55% नीचे 50,101 पर, कोरिया का कोस्पी 1.23% ऊपर 4,061 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.80% नीचे 26,361 पर कारोबार कर रहा है।
- अमेरिकी बाजार: अमेरिका का डाउ जोन्स 0.65% गिरकर 47,147 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट में 0.13% बढ़कर और S&P 500 0.05% गिरकर बंद हुआ।
19 नवंबर से ओपन होगा एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी का IPO एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी का IPO 19 नवंबर को खुलेगा और 21 नवंबर को बंद होगा। यह बुक-बिल्ट इश्यू ₹500 करोड़ का है, जिसमें 1.50 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू ₹180 करोड़ का है। साथ ही, 2.67 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) ₹320 करोड़ का होगा। प्राइस बैंड ₹114 से ₹120 प्रति शेयर रखा गया है।

शुक्रवार को बाजार में रही थी तेजी इससे पहले शुक्रवार यानी 14 नवंबर को सेंसेक्स 84 अंक चढ़कर 84,562 पर, जबकि निफ्टी 31 अंक ऊपर 25,910 पर क्लोज हुआ था। PSU बैंक में 1.17%, फार्मा में +0.59 और बैंकिंग सेक्टर में +0.15% की तेजी रही थी।
