Last Updated on November 17, 2025 21:31, PM by Pawan
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स का शेयर आज बाजार खुलते ही एनएसई पर 7% तक गिरकर 363 रुपये पर आ गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी ने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के लिए कमजोर नतीजे घोषित किए और अपनी लग्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) के लिए अपने अनुमानों में कटौती की है। बीएसई पर यह 363.15 रुपये तक गिर गया था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 507.97 रुपये और न्यूनतम स्तर 335.30 रुपये है।
कंपनी का प्रदर्शन
इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 71,714 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के 82,841 करोड़ रुपये से 13% कम है। टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट ने 4,900 करोड़ रुपये का नकारात्मक EBIT दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 8,800 करोड़ रुपये कम है। कंपनी ने बताया कि जगुआर लैंड रोवर (JLR) में हुए साइबर हमले का कंपनी के प्रदर्शन पर काफी असर पड़ा। कंपनी ने अपनी लग्जरी कार यूनिट जगुआर लैंड रोवर (JLR) के लिए EBIT मार्जिन का अनुमान 5% से 7% से घटाकर केवल 0% से 2% कर दिया है।