Uncategorized

IPO Calendar: अगले हफ्ते सिर्फ दो नए आईपीओ, ग्रे मार्केट में एक ने मचाई धूम, PhysicsWallah समेत 8 की लिस्टिंग

IPO Calendar: अगले हफ्ते सिर्फ दो नए आईपीओ, ग्रे मार्केट में एक ने मचाई धूम, PhysicsWallah समेत 8 की लिस्टिंग

Last Updated on November 16, 2025 17:40, PM by Khushi Verma

IPO Calendar Next Week: अगले हफ्ते शेयर मार्केट में दो आईपीओ लिस्ट होने जा रहे हैं। इनमें से एक आईपीओ मेन बोर्ड से और दूसरा एसएमई सेगमेंट से है। 8 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी।

अगले हफ्ते खुलने वाले आईपीओ
 
नई दिल्ली: अगले हफ्ते शेयर बाजार में सिर्फ दो नए आईपीओ आ रहे हैं। इनमें से एक बड़ा आईपीओ मेनबोर्ड पर आ रहा है, जिसका नाम एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज (Excelsoft Technologies) है। वहीं दूसरा आईपीओ एसएमई सेगमेंट में आ रहा है, जिसका नाम गैलार्ड स्टील (Gallard Steel) है। नए आईपीओ के अलावा अगले हफ्ते Fujiyama Power, PhysicsWallah, Capillary Technologies समेत 8 कंपनियों के आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट भी होंगे।

1. Excelsoft Technologies

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज एक ग्लोबल कंपनी है जो सीखने और एग्जाम से जुड़े सॉफ्टवेयर (SaaS) बनाती है। यह कंपनी 19 नवंबर को अपना 500 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रही है, जो 21 नवंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ में 180 करोड़ रुपये का नया इश्यू है और 320 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 114 से 120 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। यह आईपीओ 26 नवंबर को लिस्ट हो सकता है।

कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल मैसूर में नई जमीन खरीदने और एक नई बिल्डिंग बनाने के लिए करेगी, जिसमें 62 करोड़ रुपये लगेंगे। साथ ही, मैसूर में अपनी मौजूदा यूनिट को बेहतर बनाने के लिए 39.51 करोड़ रुपये और अपनी IT इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 54.63 करोड़ रुपये खर्च करेगी। बाकी बचे पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने सामान्य कामों के लिए करेगी।

2. Gallard Steel

गैलार्ड स्टील का आईपीओ एसएमई प्लेटफॉर्म पर आ रहा है। यह आईपीओ 37.5 करोड़ रुपये का है। यह 19 नवंबर को खुलेगा और 21 नवंबर को बंद होगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 142 से 150 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी पूरी तरह से नए शेयर जारी करेगी। कोई भी शेयर ओएफएस के तहत जारी नहीं होगा। यह कंपनी BSE SME एक्सचेंज पर 26 नवंबर को लिस्ट हो सकती है।

क्या है जीएमपी?

ग्रे मार्केट में Excelsoft Technologies के आईपीओ को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। 120 रुपये के आईपीओ प्राइस पर इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 30 रुपये है। यानी यह आईपीओ 25 फीसदी प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। वहीं Gallard Steel के आईपीओ की जीएमपी अभी खुला नहीं है।

इन आईपीओ की लिस्टिंग

अगले हफ्ते 8 आईपीओ लिस्ट होंगे। इनमें कुछ मुख्य आईपीओ इस प्रकार हैं:

  • PhysicsWallah का IPO 18 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होगा।
  • Emmvee Photovoltaic का IPO भी 18 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होने वाला है।
  • Tenneco Clean Air का IPO 19 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होगा।
  • Fujiyama Power Systems का IPO 20 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है।
  • Capillary Technologies का IPO 21 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होगा।
  • Workmates Core2Cloud का SME IPO 18 नवंबर को BSE SME पर लिस्ट होगा।
  • Mahamaya Lifesciences का SME IPO भी 18 नवंबर को BSE SME पर लिस्ट होगा।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top