Last Updated on November 16, 2025 9:37, AM by Pawan
Gold Rate Today: देश में सोने की कीमत में वीकली बेसिस पर तेजी दर्ज की गई है। एक सप्ताह में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 3060 रुपये मजबूत हुआ है। वहीं 22 कैरेट की कीमत 2800 रुपये बढ़ी है। 16 नवंबर को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 125230 रुपये प्रति 10 ग्राम है। ऐसा माना जा रहा है कि सप्ताह के दौरान मजबूत वैश्विक संकेतों, डॉलर की कमजोरी और अमेरिकी सरकार के शटडाउन ने सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया।
अब इस शटडाउन के खत्म होने के बाद जारी होने वाले आर्थिक आंकड़े, सोने के लिए अगला बड़ा बूस्ट साबित हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आर्थिक डेटा कमजोर रहने का अनुमान ज्यादा है। शंघाई में सोने के भंडार में भारी बढ़ोतरी भी तेजी का एक कारण रहा। आइए जानते हैं देश के कुछ बड़े शहरों में लेटेस्ट गोल्ड रेट क्या है…
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 125230 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 114800 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता
वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 114650 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 125080 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
पुणे और बेंगलुरु में कीमत
इन दोनों शहरों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 125080 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 114650 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेपी मॉर्गन प्राइवेट बैंक का कहना है कि गोल्ड साल 2026 में 5000 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच सकता है। बैंक के ग्लोबल हेड ऑफ मैक्रो एंड फिक्स्ड इनकम स्ट्रेटजी एलेक्स वुल्फ के मुताबिक, 2026 के अंत तक गोल्ड की कीमतें $5,200 से $5,300 प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं। गोल्डमैन सैक्स ने दिसंबर 2026 तक गोल्ड के 4,900 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच जाने का अनुमान जताया है। ANZ का मानना है कि अगले साल के मध्य तक सोना 4,600 डॉलर प्रति औंस पर होगा।
चांदी की कीमत
चांदी में तेजी की बात करें तो एक सप्ताह में इसकी कीमत 16500 रुपये चढ़ी है। 16 नवंबर को यह 169000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। विदेशी बाजारों में चांदी का हाजिर भाव 52.03 डॉलर प्रति औंस हो गया है। सोने और चांदी की देश के अंदर कीमतों पर डोमेस्टिक फैक्टर्स के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स का भी असर होता है।