Markets

Dividend Stocks: हर शेयर पर 5 रुपये तक डिविडेंड दे रहीं ये 7 कंपनियां, अगले हफ्ते हैं रिकॉर्ड डेट

Dividend Stocks: हर शेयर पर 5 रुपये तक डिविडेंड दे रहीं ये 7 कंपनियां, अगले हफ्ते हैं रिकॉर्ड डेट

Last Updated on November 16, 2025 7:45, AM by Khushi Verma

Dividend Stocks: अगले हफ्ते शेयर बाजार में डिविडेंड की बारिश होने वाली है। दलाल स्ट्रीट की कई दिग्गज कंपनियां 17 नवंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में अंतरिम डिविडेंड जारी करेंगी। इनमें एशियन पेंट्स (Asian Paints), इंफो एज (Info Edge), अशोक लीलैंड (Ashok Leyland), ऑयल इंडिया (Oil India), आईआरसीटीसी (IRCTC), कोचिन शिपायर्ड (Cochin Shipyard) और एफआरएफ (MRF) जैसी कंपनियां शामिल हैं। निवेशकों की नजर अब इन कंपनियों की रिकॉर्ड डेट और एक्स-डिविडेंड डेट पर टिकी हुई है।

इन सभी शेयरों पर अगले हफ्ते उनके रिकॉर्ड डेट और एक्स-डिविडेंड डेट को लेकर बाजार की नजरें टिकी रहेंगी।

1. एशियन पेंट्स (Asian Paints)

एशियन पेंट्स ने अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर 4.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी ने 18 नवंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी ने कहा कि डिविडेंड का भुगतान 27 नवंबर या उसके बाद शुरू होगा। ।

 

2. इंफो एज (Info Edge)

नौकरीडॉटकॉम की पैरेंट कंपनी इंफो एज इंडिया भी इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड होने जा रही है। कंपनी हर शेयर पर 2.40 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी, जिसके लिए एक्स-डेट 21 नवंबर तय किया गया है।

3. अशोक लीलैंड (Ashok Leyland)

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड ने हर शेयर पर 1 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट भी 18 नवंबर ही रखी गई है और भुगतान 11 दिसंबर से पहले कर दिया जाएगा

3. अशोक लीलैंड (Ashok Leyland)

इनके अलावा IRCTC भी निवेशकों को आकर्षित कर रही है। रेलवे की यह कंपनी हर शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड दे रही है, जो इस सूची में सबसे ज्यादा है। इसकी एक्स-डेट 21 नवंबर होगी।

4. ऑयल इंडिया (Oil India)

ऑयल इंडिया ने अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर 3.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 नवंबर तय की गई है।

5. आईआरसीटीसी (IRCTC)

इनके अलावा IRCTC भी निवेशकों को आकर्षित कर रही है। रेलवे की यह कंपनी हर शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड दे रही है, जो इस सूची में सबसे ज्यादा है। इसकी एक्स-डेट 21 नवंबर होगी।

6. कोचिन शिपायर्ड (Cochin Shipyard)

डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी, कोचिन शिपयार्ड ने हर शेयर पर 4 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है, जिसकी एक्स-डेट 18 नवंबर तय है।

7. एफआरएफ (MRF)

दिग्गज टायर कंपनी MRF लिमिटेड भी अपने निवेशकों के लिए 3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड लेकर आ रही है। इसके लिए एक्स-डिविडेंड की तारीख 21 नवंबर तय की गई ह

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top