World

कॉरपोरेट और म्यूनिसिपल बॉन्ड में निवेश बढ़ा रहे हैं ट्रंप, कर डाली और 8.2 करोड़ डॉलर की खरीद

कॉरपोरेट और म्यूनिसिपल बॉन्ड में निवेश बढ़ा रहे हैं ट्रंप, कर डाली और 8.2 करोड़ डॉलर की खरीद

Last Updated on November 16, 2025 22:36, PM by Pawan

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने म्यूनिसिपल और कॉरपोरेट बॉन्ड्स की खरीद जारी रखी है। इसमें उनके प्रशासन की नीतियों से प्रभावित कंपनियों के बॉन्ड भी शामिल हैं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अमेरिकी सरकारी नैतिकता कार्यालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए नए खुलासे बताते हैं कि ट्रंप ने कम से कम 8.2 करोड़ डॉलर की खरीदारी की है। इसमें नेटफ्लिक्स इंक, यूनाइटेडहेल्थ ग्रुप इंक, बोइंग कंपनी, मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक, होम डिपो इंक, ब्रॉडकॉम इंक और इंटेल कॉर्प के बॉन्ड शामिल हैं।

ट्रंप ने अमेरिकी शहरों और स्थानीय स्कूल जिलों, यूटिलिटीज और अस्पतालों से भी म्यूनिसिपल बॉन्ड खरीदे। ये खुलासे 17 अक्टूबर और 20 अक्टूबर की तारीख के थे। ट्रंप ने अपनी संपत्ति का विनिवेश नहीं किया है, न ही किसी स्वतंत्र पर्यवेक्षक के अधीन किसी ब्लाइंड ट्रस्ट में उन्हें ट्रांसफर किया है। उनके विशाल व्यापारिक साम्राज्य को उनके दो बेटे मैनेज करते हैं।

इंटेल में अमेरिकी सरकार की 10% हिस्सेदारी

इंटेल के मामले में, ट्रंप ने अगस्त में एक समझौता किया था। इसके तहत अमेरिकी सरकार को कंपनी में लगभग 10% हिस्सेदारी मिली है। प्रशासन ने कहा कि यह एक असामान्य बाजार हस्तक्षेप था, जिसकी घरेलू चिप निर्माण की सुरक्षा के लिए जरूरत थी। इंटेल का कहना है कि अमेरिकी सरकार के पास कोई बोर्ड सीट या गवर्नेंस या सूचना अधिकार नहीं होंगे।

भारत संग व्यापार समझौता करने के बेहद करीब

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि अमेरिका, भारत के साथ व्यापार समझौते पर पहुंचने के काफी करीब है। ट्रंप ने यह भी कहा है कि वह भारत पर लगाए गए टैरिफ को कम कर देंगे। ट्रंप ने कहा है, ‘‘हम भारत के साथ एक समझौता कर रहे हैं, यह पहले की तुलना में बहुत अलग है। इसलिए अभी वे मुझे पसंद नहीं करते लेकिन वे हमें फिर से पसंद करेंगे।’’ ट्रंप ने भारत को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आर्थिक और रणनीतिक सुरक्षा साझेदार बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका के शानदार संबंध हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top