IPO

Wakefit ने प्री-IPO राउंड में जुटाए ₹56 करोड़, वैल्यूएशन हुई ₹6408 करोड़

Wakefit ने प्री-IPO राउंड में जुटाए ₹56 करोड़, वैल्यूएशन हुई ₹6408 करोड़

Last Updated on November 15, 2025 14:40, PM by Khushi Verma

होम और फर्निशिंग कंपनी वेकफिट इनोवेशंस ने कुछ निवेशकों से प्री-IPO राउंड में 56 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी की वैल्यूएशन 6,408 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह पैसा 195 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 28,71,794 इक्विटी शेयरों के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जुटाया गया। कंपनी ने 93.6 करोड़ रुपये का प्री-IPO प्लेसमेंट प्लान किया था। वेकफिट में पीक XV पार्टनर, एलिवेशन कैपिटल, इनवेस्टकॉर्प और वर्लिनवेस्ट का भी पैसा लगा हुआ है।

प्री-IPO राउंड में डीएसपी इंडिया फंड ने 40 करोड़ रुपये के 20,51,282 इक्विटी शेयर खरीदे हैं। 360 वन इक्विटी ऑपर्च्युनिटीज फंड ने वेकफिट में 195 रुपये प्रति शेयर की दर से 16 करोड़ रुपये के 8,20,512 शेयर खरीदे हैं।

IPO में कितने नए शेयर

Wakefit IPO में 468.22 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर्स और निवेशकों की ओर से 5.8 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल रहेगा। इसके तहत पीक XV पार्टनर्स, रेडवुड ट्रस्ट, वर्लिनवेस्ट, SAI ग्लोबल इंडिया फंड और इनवेस्टकॉर्प भी शेयरों का बिक्री के लिए रखेंगे। वेकफिट ने इस साल जून में IPO के जरिए पैसे जुटाने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा किए थे। अक्टूबर में सेबी ने इस IPO को मंजूरी दी। कंपनी के प्रमोटर चैतन्य रामलिंगगौड़ा और अंकित गर्ग हैं।

प्रमोटर चैतन्य रामलिंगगौड़ा और अंकित गर्ग के पास वेकफिट में 43.47 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 56.53 प्रतिशत शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं। इनमें से पीक XV पार्टनर्स के पास 22.7 प्रतिशत हिस्सेदारी, वर्लिनवेस्ट के पास 9.89 प्रतिशत हिस्सेदारी, इनवेस्टकॉर्प के पास 9.39 प्रतिशत हिस्सेदारी और एलिवेशन कैपिटल के पास 4.73 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Wakefit कैसे करेगी IPO के पैसों का इस्तेमाल

IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल प्रमुख रूप से 117 नए कोको-रेगुलर स्टोर, एक कोको-जंबो स्टोर शुरू करने और मौजूदा कोको-रेगुलर स्टोर के लिए लीज, सब-लीज किराया और लाइसेंस फीस के पेमेंट के लिए किया जाएगा। इसके अलावा नए इक्विपमेंट्स और मशीनरी की खरीद, मार्केटिंग और विज्ञापन खर्च, सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस पैसे का इस्तेमाल होगा। वेकफिट IPO को संभालने वाले मर्चेंट बैंकर एक्सिस कैपिटल, IIFL कैपिटल सर्विसेज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top