Last Updated on November 15, 2025 14:40, PM by Khushi Verma
Share Market Views: मुथुट फाइनेंस के शेयर पर अपनी राय देते हुए FORT CAPITAL के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर ने कहा कि कंपनी काफी अच्छी है लेकिन मौजूदा स्तर से इसमें खरीदारी की राय नहीं होगी। अर्निंग ग्रोथ में बढ़त सोने की कीमतों में उछाल के कारण आया है। मुथुट फाइनेंस का वैल्यूएशन काफी महंगा हो गया है। यहीं कारण है इस स्टॉक के मोमेंटम में हम खरीदारी नहीं कर रहे हैं। सरकार और आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती, जीएसटी में कटौती, इनकम टैक्स स्लेब का बढ़ाना इकोनॉमी में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। अगले साल इंडिया का आउटलुक काफी पॉजिटीव है।
किन शेयरों में करें निवेश
बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनियों ने दूसरी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए। ज्यादातर जानकारों का मानना था कि बैंकों के मार्जिन में गिरावट की संभावना थी, लेकिन बैंकों ने अपने मार्जिन को बढ़ाया है। बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ में सुधार रहा है। q2 में एसबीआई के मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला। एसबीआई (SBI ) में हमारा ओवरवेट पोजिशन है। बैंक का लोन बुक काफी अच्छा है। पराग ठक्कर के मुताबिक लंबी अवधि के निवेश के लिहाज से एसबीआई बेहतर नजर आ रहा है। इसका वैल्यूएशन भी काफी अच्छा है।
पराग ठक्कर को सिटी यूनियन बैंक (FEDERAL BANK) का शेयर काफी अच्छा लग रहा है। वहीं फेडरल बैंक (FEDERAL BANK) का शेयर भी हमें काफी पसंद है।
वहीं एलएडंटी के ऑर्डरबुक काफी शानदार रही है और यह रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा और एस्कॉर्ट्स ने अपने टैक्टर ग्रोथ को बढ़ाया है। हमारी पोर्टफोलियों में कई ऐसे शेयर है जो आगे रिकवरी के संकेत दे रहे है।
एफएमसीजी और आईटी सेक्टर पसंद
एफएमसीजी शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि एफएमसीजी और आईटी कॉन्ट्राबेंट्स है । INFOSYS, टेक महिंद्रा , एफएमसीजी में हिंदुस्तान लीवर, डाबर ये सभी शेयर कॉन्ट्राबेंट्स है। इनमें कभी भी रिकवरी आ सकती है। हिंदुस्तान लीवर ने साफ कहा कि नवंबर में रिकवरी देखने को मिलेगी। रूरल इंडिया बेहतर कर रहा है जिसका फायदा इन कंपनियों को मिलेगा। हमें एफएमसीजी और आईटी दोनों सेक्टर पसंद है।