Last Updated on November 15, 2025 9:46, AM by Khushi Verma
SAIL Vacancy 2025: सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) ने इंजीनियरों की भर्ती की घोषणा की है। ये उन उम्मीदवारों के अच्छा मौका है, जिन्होंने हाल ही में अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है और किसी अच्छे संस्थान का हिस्सा बनकर अनुभव पाना चाहते हैं। सेल मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी। इन पदों पर 15 नवंबर से ऑनलाइन भर्ती शुरू होगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का लिंक भी शनिवार 15 नवंबर से ही एक्टिव होगा। बता दें के मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती टेक्निकल क्षेत्र के अंतर्गत की जाएगी, जिसमें केमिकल, सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल और अन्य विभागों से इंजीनियरिंग करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 5 दिसंबर 2025 तक किया जा सकता है।
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 65% अंकों (सभी सेमेस्टर के अंकों का औसत) के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री केमिकल, सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रमेंटेशन, मैकेनिकल और मेटलर्जिकल विभाग में पूरी अवधि के पाठ्यक्रम के जरिए पूरी की हो। इसके तहत हाल ही में बीई/बीटेक की पढ़ाई पूरी करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा : इन पदों पर भर्ती करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 5 दिसंबर 2025 को आधार बनाकर मानी जाएगी। इस दिन तक उनकी अधिकतम 28 वर्ष तक होनी चाहिए। सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।
पदों की संख्या
चयनित उम्मीदवारों की एक साल की ट्रेनिंग होगी। इस दौरान उन्हें 50,000 रुपये बेसिक सैलरी मिलेगी। ट्रेनिंग का समय पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नियुक्त किया जाएगा और उन्हें 60,000-1,80,000/- रुपये प्रतिमाह तक बेसिक सैलरी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों की भर्ती प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसमें पहला चरण लिखित परीक्षा का होगा। इसके ग्रुप डिस्कशन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और सबसे अंत में मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 1050 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी/ईएसएम/डिपार्टमेंटल के अभ्यर्थियों के लिए यह फीस 300 रुपये है