Last Updated on November 15, 2025 2:43, AM by Pawan
Inox Wind Q2 Results: आईनॉक्स विंड लिमिटेड ने शुक्रवार 14 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने कहा कि यह किसी भी सितंबर तिमाही में उसका अब तक का सबसे मजबूत प्रदर्शन है। कंपनी ने रेवेन्यू, मुनाफे और प्रोजेक्ट एक्सिक्यूशन तीनों मोर्चों पर इस तिमाही में शानदार ग्रोथ दर्ज की।
आईनॉक्स विंड ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 56% बढ़कर 1,162 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA( भी 48% उछलकर ₹271 करोड़ रहा। टैक्स से पहले मुनाफा (PBT) 93% बढ़कर ₹169 करोड़ पर पहुंचा, जबकि टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) 43% बढ़कर ₹121 करोड़ रहा।
कंपनी ने बताया कि इस आंकड़े में ₹49 करोड़ का डेफर्ड टैक्स चार्ज भी शामिल था। कंपनी ने कैश प्रॉफिट में 66% की सालाना बढ़ोतरी के साथ ₹220 करोड़ का आंकड़ा दर्ज किया।
एक्जिक्यूशन में भी बड़ा सुधार
सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी ने 202 मेगावॉट की विंड पावर क्षमता का सफलतापूर्वक एक्जिक्यूशन किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में रहे 140 MW से काफी अधिक है। IWL ने बताया कि उसका ऑर्डरबुक 3.2 GW से अधिक है, जिससे अगले 18-24 महीनों तक मजबूत बिजनेस विजिबिलिटी बनी हुई है। FY26 में अब तक कंपनी लगभग 400 MW के नए ऑर्डर हासिल कर चुकी है।
मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का तेजी से विस्तार
कंपनी का नया नैसेल और हब मैन्युफैक्चरिंग प्लांट अहमदाबाद के कल्याणगढ़ में तेजी से अपनी क्षमता बढ़ा रहा है। राजस्थान स्थित ट्रांसफॉर्मर यूनिट उच्च उपयोग दर पर चल रही है। वहीं, कर्नाटक में कंपनी का पहला ब्लेड और टावर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट 2026 में ऑपरेशनल होने की उम्मीद है — यह दक्षिण भारत में IWL की पहली बड़ी विनिर्माण इकाई होगी।
O&M व्यवसाय में भी तेजी
आईनॉक्स विंड की O&M सहायक कंपनी, आईनॉक्स ग्रीन, अब करीब 12.5 GW की विंड ऑपरेशंस और मेंटेनेंस पोर्टफोलियो संभाल रही है। कंपनी ने मल्टी-गिगावॉट एसेट्स में निवेश जारी रखा है। इसके अलावा, आईनॉक्स ग्रीन के सबस्टेशन बिजनेस के डिमर्जर और उसे आईनॉक्स रिन्यूएबल सॉल्यूशंस में मर्ज करने को भी शेयरधारकों और लेनदारों की मंजूरी मिल गई है।
शेयरों का हाल
कंपनी के शेयर शुक्रवार को 0.3% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि, साल 2025 में अब तक स्टॉक में 19% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।