Markets

Groww और Pine Labs ने कराई Peak XV Partners की चांदी, 64 गुना रिटर्न में खेल रही है वेंचर कैपिटल फर्म

Groww और Pine Labs ने कराई Peak XV Partners की चांदी, 64 गुना रिटर्न में खेल रही है वेंचर कैपिटल फर्म

Last Updated on November 15, 2025 18:51, PM by Pawan

ग्रो और पाइन लैब्स की लिस्टिंग से वेंचर कैपिटल फर्म पीक XV पार्टनर्स ने तगड़ा मुनाफा कमाया है। इन दोनों कंपनियों की इसी सप्ताह लिस्टिंग हुई थी। पीक XV पार्टनर्स का ग्रो और पाइन लैब्स पर 354 करोड़ रुपये का दांव था और इसने 64 गुना से अधिक का रिटर्न हासिल किया है। ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स 6,632.30 करोड़ रुपये का IPO लाई थी, जो 17.60 गुना भरा। कंपनी 12 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुई। पाइन लैब्स का 3,900.17 करोड़ रुपये का IPO 2.48 गुना भरा था और यह 14 नवंबर को लिस्ट हुई।

Groww में पीक XV पार्टनर्स का निवेश

पीक XV पार्टनर्स ने ग्रो में 2019 में निवेश शुरू किया था। कई सालों में यह निवेश बढ़कर कुल 233 करोड़ रुपये (14 नवंबर को अमेरिकी डॉलर/रुपये की विनिमय दर के अनुसार लगभग 2.6 करोड़ डॉलर) हो गया। 14 नवंबर को कारोबार खत्म होने तक इसकी ग्रो में हिस्सेदारी क्लोजिंग शेयर प्राइस पर 15,720 करोड़ रुपये (लगभग 1.8 अरब डॉलर) की थी। पीक XV पार्टनर्स पहले ही ग्रो में 1,583 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा चुकी है।

पाइन लैब्स में कितना निवेश

पीक XV पार्टनर्स ने पाइन लैब्स में साल 2009 में निवेश शुरू किया था। तब से लेकर अब तक यह पाइन लैब्स में कुल 121 करोड़ रुपये (अमेरिकी डॉलर/रुपये की विनिमय दर के अनुसार लगभग 1.4 करोड़ डॉलर) का निवेश कर चुकी है। 14 नवंबर को कारोबार बंद होने पर प्रति शेयर वैल्यू के अनुसार, आज कंपनी में पीक XV पार्टनर्स की हिस्सेदारी 4851 करोड़ रुपये (लगभग 55 करोड़ डॉलर) है। बता दें कि वेंचर कैपिटल फर्म ने पाइन लैब्स के IPO के दौरान ऑफर-फॉर-सेल के तहत 508.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। यानि कुछ मुनाफा यह पहले ही कमा चुकी है।

IPO प्राइस से करीब 50 प्रतिशत चढ़ा ग्रो का शेयर

ग्रो का शेयर शुक्रवार, 14 नवंबर को BSE पर 148.41 रुपये पर बंद हुआ। यह IPO प्राइस से 48.41 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी का मार्केट कैप 91600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं पाइन लैब्स का शेयर 14 नवंबर को BSE पर 251.30 रुपये पर बंद हुआ। यह IPO प्राइस से 13.71 प्रतिशत ज्यादा है। इस कंपनी का मार्केट कैप 28800 करोड़ रुपये से अधिक है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top