Last Updated on November 15, 2025 2:45, AM by Pawan
GMR Power and Urban Infra Ltd ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल के मुकाबले तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹888 करोड़ हो गया है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा ₹255 करोड़ था। यानी कंपनी ने सालाना आधार पर 3.4 गुना ग्रोथ दर्ज की है।
रेवेन्यू भी बढ़ा, लेकिन मार्जिन पर दबाव
GMR Power का सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 30.8% बढ़कर ₹1,810 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल ₹1,383 करोड़ था। हालांकि, ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में थोड़ी कमजोरी दिखी। कंपनी का EBITDA 12.7% घटकर ₹364 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹416 करोड़ था। EBITDA मार्जिन 30.1% से घटकर 20.1% पर आ गया यानी खर्च बढ़ने और लागत के कारण प्रॉफिटेबिलिटी पर असर पड़ा।
₹2,970 करोड़ की कॉर्पोरेट गारंटी को मंजूरी
GMR Power and Urban Infra के बोर्ड ने अपनी सब्सिडियरी GMR Kamalanga Energy Limited (GKEL) के लिए ₹2,970 करोड़ की रिफाइनेंसिंग लोन गारंटी को मंजूरी दी है। यह रिफाइनेंसिंग Power Finance Corporation (PFC) या किसी अन्य संभावित लेंडर से की जाएगी। यह लेनदेन एक मैटेरियल रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन है और इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी होगी।
GMR Energy भी देगी सपोर्ट
GMR Power की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई GMR Energy Limited भी इस रिफाइनेंसिंग डील के लिए गारंटी और सिक्योरिटी देगी। कंपनी ने साफ किया कि इस ट्रांजैक्शन में प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप की कोई सीधी वित्तीय दिलचस्पी नहीं है, सिवाय GKEL में उनके शेयरहोल्डिंग के।
GMR Power के मुताबिक, यह कदम ग्रुप की सब्सिडियरी को वित्तीय स्थिरता देने के लिए उठाया गया है और इसका लिस्टेड कंपनी पर कोई तत्काल वित्तीय असर नहीं पड़ेगा।
GMR Power के शेयरों का हाल
GMR Power and Urban Infra Ltd का शेयर शुक्रवार को 0.17% की मामूली बढ़त के साथ ₹120.35 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में कंपनी ने 9.36% का रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल के दौरान इसके शेयरों में 17.07% की तेजी आई है। बीते 5 साल में कंपनी ने 191.99% का रिटर्न दिया है। GMR Power का मार्केट कैप 8.61 हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।