Business

Crypto Price: BitCoin के लिए मार्च के बाद से सबसे कमजोर हफ्ता, इस कारण टूटकर आया $95000 के नीचे

Crypto Price: BitCoin के लिए मार्च के बाद से सबसे कमजोर हफ्ता, इस कारण टूटकर आया 000 के नीचे

Last Updated on November 15, 2025 17:47, PM by Khushi Verma

Crypto Price: अमेरिकी फेड के ब्याज दरों में कटौती करने की संभावनाओं के कमजोर होने के चलते क्रिप्टो मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है। एक हफ्ते में मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) में एक हफ्ते में 6% से अधिक की गिरावट आई और $95 हजार के नीचे फिसल गया। बिटक्वॉइन के लिए यह हफ्ता मार्च के बाद से सबसे कमजोर हफ्ता रहा। बाकी क्रिप्टो की भी स्थिति अच्छी नहीं रही और मार्केट कैप के हिसाब से दस सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसीज में इस हफ्ते सिर्फ दो क्रिप्टो टेथर (Tether) और यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) में ही लगभग फ्लैट उतार-चढ़ाव रहा, बाकी में तो करीब 13% तक की गिरावट आई। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.44% की गिरावट आई और यह $3.25 ट्रिलियन रह गया है।

वीकली टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो ग्रीन

अब वीकली बात करें तो टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो-यूएसडी क्वॉइन ही ग्रीन है। हालांकि इसमें से भी तेजी मामूली ही आई। एक हफ्ते में सबसे अधिक कार्डानो करीब 13% कमजोर हुआ तो सोलाना भी 12% से अधिक कमजोर हुआ। इसके बाद सबसे अधिक कमजोरी डॉगक्वॉइन में आई जो एक हफ्ते में 10% से अधिक नीचे फिसला। सात दिनों में एथेरियम 8% से अधिक, बिटक्वॉइन और बीएनबी 6-6% से अधिक और एक्सआरपी 2% से अधिक फिसला है। इस दौरान टेथर और ट्रॉन में मामूली गिरावट आई।

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में फिसलन

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई और कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में $19.6 हजार करोड़ (₹17.38 लाख करोड़) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 18.59% कम रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.29% कमजोर हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 58.85% हिस्सेदारी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top