Markets

Kaynes Tech है आपके पोर्टफोलियो में? तीन साल में 11 गुना हुआ निवेश, अब फटाफट मार्क करें यह तारीख

Kaynes Tech है आपके पोर्टफोलियो में? तीन साल में 11 गुना हुआ निवेश, अब फटाफट मार्क करें यह तारीख

Last Updated on November 14, 2025 17:41, PM by Pawan

Kaynes Tech Share Price: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन आज घरेलू स्टॉक मार्केट में काफी उठा-पटक दिखी। इस उठा-पटक के बीच एंड-टू-एंड और आईओटी सॉल्यूशंस एनेबल्ड इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कीन्स टेक के शेयर शुरुआती तेजी के बाद फिसल गए और आखिरी तक रिकवर नहीं हो पाए। दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 0.63% की गिरावट के साथ ₹6335.05 पर बंद हुआ है। वैसे इसके लिए अगले कारोबारी हफ्ते का मंगलवार यानी 18 नवंबर काफी अहम रहने वाला है क्योंकि बड़ी संख्या में इसके शेयरों का लॉक-इन खत्म होने वाला है, जिसका इसकी चाल पर बड़ा असर दिख सकता है।

कितने शेयरों का होगा लॉक-इन खत्म?

18 नवंबर को कीन्स टेक के 1.16 करोड़ शेयरों का लॉक-इन खत्म होगा जोकि कंपनी की कुल आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 20% है। हालांकि ध्यान दें कि शेयरों का लॉक-इन खत्म होने का मतलब ये नहीं है कि इतने शेयरों की बिक्री होने वाली है बल्कि इसका मतलब ये है कि अगर शेयरहोल्डर्स चाहें तो लॉक-इन खत्म होने के बाद इन शेयरों का लेन-देन कर सकते हैं।

Kaynes Technology की कैसी है कारोबारी सेहत?

कीन्स टेक्नोलॉजी ने 10 दिन पहले 4 नवंबर को सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए थे। चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 कंपनी के लिए धमाकेदार रही क्योंकि इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 102% बढ़कर ₹121.4 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 58.4% उछलकर ₹906.2 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 80.6% बढ़कर ₹148 करोड़ पर पहुंच गया और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी बढ़कर 16.3% पर पहुंच गया। कंपनी का ऑर्डर बुक सालाना आधार पर ₹5,422.8 करोड़ से बढ़कर ₹8,099.4 करोड़ पर पहुंच गया।

तीन साल पहले हुई थी शेयरों की लिस्टिंग

कीन्स टेक के शेयरों की करीब तीन साल पहले 22 नवंबर 2022 को को घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई थी। इसके ₹₹857.82 करोड़ के आईपीओ के तहत इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को ₹587 के भाव पर जारी हुए थे। इसके आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और 34.16 गुना बोली मिली थी। इसके शेयरों ने आईपीओ निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है और अब तक आईपीओ निवशकों का निवेश करीब 11 गुना बढ़ चुका है।

इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को यह ₹7824.95 के भाव पर पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस रिकॉर्ड हाई से यह एक ही महीने में 51% टूटकर 11 फरवरी 2025 को ₹3835.00 पर आ गया जोकि इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर पर जाकर शेयर संभल गए और अब तक 65% से अधिक रिकवर हो चुके हैं लेकिन अब भी रिकॉर्ड हाई से यह 19% डाउनसाइड है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top