Last Updated on November 14, 2025 15:46, PM by Pawan
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) का शेयर आज 7.2% उछलकर 1,628.60 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। इसकी वजह कंपनी के शानदार दूसरी तिमाही (Q2FY26) के नतीजे और भारत सरकार से मिला एक बड़ा रक्षा सौदा है। कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 2,095.70 करोड़ रुपये का एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी भारतीय सेना को ‘इनवार एंटी-टैंक मिसाइल’ की सप्लाई करेगी।
शेयर की चाल
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “सेबी (LODR) रेगुलेशन, 2015 के रेगुलेशन 30 के अनुसार, हम सूचित करना चाहते हैं कि आज BDL ने रक्षा मंत्रालय के साथ भारतीय सेना के लिए इनवार एंटी-टैंक मिसाइलों की आपूर्ति हेतु 2,095.70 करोड़ रुपये का अनुबंध किया है।” कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इस ऑर्डर को तीन साल की अवधि में पूरा किया जाएगा।
पिछले एक साल में भारत डायनामिक्स के शेयरों ने निवेशकों को 63.71% का शानदार रिटर्न दिया है। इससे पता चलता है कि निवेशकों का भरोसा मजबूत है और कंपनी का प्रदर्शन भी बढ़िया है। इस साल कंपनी के शेयर 42.93% चढ़ चुके हैं जो 2025 में इसकी मजबूत गति को दर्शाता है। पिछले तीन महीनों में शेयर 2.75% बढ़े हैं और पिछले एक महीने में 8.8% का उछाल आया है।