Uncategorized

शेयर बाजार में गिरावट के बीच 7% उछला ग्रो का शेयर, जानिए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स

शेयर बाजार में गिरावट के बीच 7% उछला ग्रो का शेयर, जानिए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स

नई दिल्ली: हाल में लिस्ट हुई पॉपुलर इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन गराज वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद दूसरे दिन भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा। शेयर बाजार में गिरावट के बीच कंपनी के शेयर NSE पर 7% तक उछलकर दिन के उच्चतम स्तर 148 रुपये पर पहुंच गए। यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 100 रुपये से 48% ज्यादा है। वहीं बीएसई पर यह लिस्टिंग प्राइस 114 रुपये से भी यह 30% बढ़ चुका है।

11.30 बजे ग्रो का शेयर बीएसई पर 3.71% की तेजी के साथ 143.22 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी का 6,632 करोड़ रुपये का IPO 4 से 7 नवंबर तक खुला था। इसमें निवेशकों ने खूब दिलचस्पी दिखाई और कुल मिलाकर 17 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खासकर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की तरफ से भारी मांग देखी गई। रिटेल निवेशकों ने 9 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 14 गुना सब्सक्रिप्शन दिया। शेयरों का अलॉटमेंट इसी हफ्ते पूरा हुआ। 

क्या करें निवेशक?

साल 2016 में फ्लिपकार्ट के पूर्व एग्जीक्यूटिव्स द्वारा शुरू किया गया ग्रो (Groww) आज स्टॉक ब्रोकिंग, म्यूचुअल फंड और डेरिवेटिव्स के लिए एक बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बन गया है। यह खासकर उन नए रिटेल निवेशकों पर फोकस करता है जो पहली बार निवेश कर रहे हैं। पिछले तीन सालों में कंपनी ने बहुत तेजी से तरक्की की है। यह भारत के सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले इन्वेस्टमेंट ऐप्स में से एक है। इसके 10 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं और 60 लाख से ज्यादा एक्टिव इन्वेस्टर्स हैं।

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट की हेड ऑफ वेल्थ, शिवानी न्याति ने ग्रो के डेब्यू को काफी अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि शेयर लिस्टिंग प्राइस 100 रुपये से करीब 12% ऊपर 112 रुपये के आसपास लिस्ट हुआ, जो निवेशकों के मजबूत भरोसे को दिखाता है। यह भरोसा कंपनी की अच्छी ब्रांड पहचान और भारत के डिजिटल इन्वेस्टमेंट स्पेस में तेजी से बढ़ते यूजर्स की वजह से है। उन्होंने कहा कि जिन निवेशकों को शेयर मिले हैं, वे कुछ मुनाफा बुक कर सकते हैं और बाकी को मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए रख सकते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top