Markets

Nifty Outlook: 13 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन-से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: 13 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन-से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Last Updated on November 13, 2025 7:27, AM by Khushi Verma

Nifty Outlook: निफ्टी इंडेक्स ने लगातार तीसरे दिन अपनी तेजी जारी रखी। सुबह 139 अंकों की मजबूती के साथ खुलने के बाद निफ्टी शुरुआत और मिड-सेशन में ऊपर की ओर बढ़ा। आखिर में कंसॉलिडेशन के बाद इंडेक्स 180 अंकों की बढ़त के साथ 25,875 पर बंद हुआ।

अब गुरुवार 13 नवंब को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि बुधवार के कारोबारी सत्र में क्या खास हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

 

निफ्टी के प्रमुख शेयरों में Asian Paints, Adani Enterprises और Tech Mahindra सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स रहे। वहीं Tata Motors Passenger Vehicles, Tata Steel और Shriram Finance में मुनाफावसूली देखने को मिली और ये सबसे कमजोर शेयर रहे।

निफ्टी मेटल और रियल्टी इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। इनमें आईटी, ऑटो और फार्मा सेक्टर ने बेहतर प्रदर्शन किया। ब्रॉडर मार्केट भी बेंचमार्क इंडेक्स के साथ चला। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 दोनों इंडेक्स 0.8% ऊपर बंद हुए।

अब किन फैक्टर पर रहेगी नजर

बाजार में तेजी की वजह अमेरिका के साथ संभावित ट्रेड डील को लेकर उम्मीदें और बिहार में एनडीए की संभावित जीत के एग्जिट पोल्स से निवेशकों के उत्साह में बढ़ोतरी रही। इसके अलावा, Groww के सफल लिस्टिंग डेब्यू और वीकली डेरिवेटिव एक्सपायरी से जुड़ी उम्मीदों ने भी बाजार की सेंटिमेंट को मजबूत किया।

अब निवेशकों की नजर कल आने वाले प्रमुख मैक्ट्रोइकोनॉमिक डेटा पर है। इनमें यूके जीडीपी, यूएस सीपीआई और इनिशियल जॉब्लेस क्लेम्स शामिल हैं। साथ ही Eicher Motors, Hero MotoCorp, Muthoot Finance, LG Electronics और Samvardhana Motherson के तिमाही नतीजे भी कल जारी होंगे।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि बाजार का रुझान फिलहाल सकारात्मक बना रह सकता है। उनके मुताबिक, मौजूदा अर्निंग सीजन, भारत-अमेरिका ट्रेड डील (India-US trade deal) की प्रगति, और वैश्विक संकेतों में सुधार से बाजार को सपोर्ट मिलता रहेगा।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि Nifty का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है। उन्होंने बताया कि इंडेक्स के अगले टारगेट 26,100 से 26,200 के बीच हैं, जबकि तुरंत सपोर्ट 25,700 के पास देखा जा सकता है।

बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव

LKP Securities के रूपक डे का मानना है कि शॉर्ट टर्म में बाजार की सेंटिमेंट पॉजिटिव रहेगी। उनके अनुसार, Nifty 26,000 का स्तर टेस्ट कर सकता है, जबकि सपोर्ट 25,700 पर है।

HDFC Securities के नंदीश शाह ने कहा कि Nifty को 26,100 के पास रेजिस्टेंस मिल सकता है। हालांकि, अगर इंडेक्स इस स्तर को पार कर लेता है, तो यह नए रिकॉर्ड हाई 26,277 से ऊपर जा सकता ह

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top