Business

Muthoot Finance Q2 Results: गोल्ड लोन देने वाली कंपनी का मुनाफा 87% उछला, शेयरों पर रहेगी नजर

Muthoot Finance Q2 Results: गोल्ड लोन देने वाली कंपनी का मुनाफा 87% उछला, शेयरों पर रहेगी नजर

Last Updated on November 13, 2025 17:46, PM by Khushi Verma

Muthoot Finance: गोल्ड लोन देने वाली देश की प्रमुख कंपनी Muthoot Finance Ltd ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के नतीजे उम्मीद से कहीं बेहतर रहे और इसके शेयर भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे।

कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 87.4% बढ़कर ₹2,345 करोड़ हो गया। यह आंकड़ा CNBC-TV18 के अनुमान ₹1,929 करोड़ से काफी ज्यादा रहा। तिमाही के दौरान कंपनी ने मजबूत लोन डिमांड और बेहतर एसेट क्वालिटी का लाभ उठाया।

NII में 58% की बढ़त

Muthoot Finance की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) या मुख्य ब्याज आय सालाना आधार पर 58.5% बढ़कर ₹3,992 करोड़ हो गई। यह भी बाजार के अनुमान ₹3,539 करोड़ से काफी बेहतर रही।

रिकॉर्ड स्तर पर Loan AUM

सितंबर तिमाही के अंत में Muthoot Finance का कंसॉलिडेटेड लोन AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) 42% बढ़कर ₹1.47 लाख करोड़ तक पहुंच गया, जो कंपनी के इतिहास में सबसे ऊंचा स्तर है।

वहीं, गोल्ड लोन AUM भी 45% बढ़कर ₹1.24 लाख करोड़ पर पहुंच गया, जो अब तक का रिकॉर्ड हाई है। कंपनी ने इस तिमाही में ₹13,183 करोड़ के गोल्ड लोन डिस्बर्स किए।

एसेट क्वालिटी में सुधार

सितंबर तिमाही के अंत में Muthoot Finance की Stage III ग्रॉस लोन एसेट्स घटकर 2.25% रह गईं, जो जून में 2.58% थीं। वहीं, ECL प्रावधान (Expected Credit Loss) कुल ग्रॉस लोन एसेट्स के मुकाबले 1.21% रहा, जो जून में 1.3% था। यह दिखाता है कि कंपनी के बुरे कर्ज पर नियंत्रण बेहतर हुआ है।

खराब लोन राइट-ऑफ में बढ़ोतरी

सितंबर तिमाही में कंपनी ने ₹776 करोड़ के खराब कर्ज (Bad Debt) राइट-ऑफ किए। यह जून तिमाही के ₹495 करोड़ से ज्यादा है, लेकिन कंपनी के कुल ग्रॉस लोन एसेट्स का सिर्फ 0.06% ही है।

Muthoot Finance के शेयर

नतीजे आने से पहले गुरुवार को Muthoot Finance का शेयर 2.3% की बढ़त के साथ ₹3,400 पर बंद हुआ। दिन के दौरान स्टॉक ₹3,406 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 53.39% का रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल में इसमें 92.06% की तेजी आई। इसका मार्केट कैप 1.36 लाख करोड़ रुपये है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top