Last Updated on November 13, 2025 19:35, PM by Pawan
LG Electronics Q2 Results: LG Electronics India ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए हैं। यह आईपीओ के बाद कंपनी का पहला रिजल्ट है। LG Electronics का नेट प्रॉफिट 27.3% गिरकर ₹389 करोड़ रह गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹536 करोड़ था। कंपनी ने कहा कि GST दरों में हालिया कटौती के कारण उपभोक्ताओं ने इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू सामान की खरीद को कुछ समय के लिए टाल दिया, जिससे बिक्री पर असर पड़ा और मुनाफा घटा।
रेवेन्यू में मामूली बढ़त, EBITDA मार्जिन घटा
LG Electronics का ऑपरेशंस से मुनाफा सितंबर तिमाही में 1% बढ़कर ₹6,174 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹6,113.8 करोड़ था। हालांकि, कंपनी का EBITDA 28% घटकर ₹547.5 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹757.4 करोड़ था।
EBITDA मार्जिन भी घटकर 8.9% पर आ गया, जबकि पिछले साल यह 12.4% था। कंपनी का कहना है कि यह गिरावट अस्थायी है। उपभोक्ता मांग के सामान्य होने के बाद ग्रोथ में सुधार होगा।
लिस्टिंग के बाद पहली तिमाही
यह LG Electronics India का पहला तिमाही नतीजा है, जो 14 अक्टूबर 2025 को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने के बाद जारी किया गया। कंपनी के शेयर NSE पर ₹1,710.10 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे, जो IPO प्राइस से 50% प्रीमियम पर था।
कंपनी के ₹11,607 करोड़ के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसमें इसे 54.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। लिस्टिंग के दिन कंपनी का मार्केट कैप ₹1.14 लाख करोड़ तक पहुंच गया था।
कंपनी का बिजनेस मॉडल और प्रोडक्ट लाइन
LG Electronics India देश की अग्रणी होम एप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक है। कंपनी B2C और B2B दोनों सेगमेंट में काम करती है। अपने सभी उत्पादों के लिए इंस्टॉलेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस सर्विसेज भी प्रदान करती है।
इसकी प्रमुख प्रोडक्ट लाइन में वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, LED टीवी, इनवर्टर एसी और माइक्रोवेव शामिल हैं। कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नोएडा (उत्तर प्रदेश) और पुणे (महाराष्ट्र) में स्थित हैं।
LG Electronics के शेयरों का हाल
गुरुवार (13 नवंबर) को LG Electronics India का शेयर 0.89% की हल्की बढ़त के साथ ₹1,672 प्रति शेयर पर बंद हुआ। मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि फेस्टिव सीजन में मांग बढ़ने और GST कटौती के पूरे प्रभाव के बाद कंपनी के रेवेन्यू में आने वाले महीनों में सुधार देखने को मिल सकता है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।