Last Updated on November 13, 2025 15:48, PM by Pawan
इंजीनियरिंग सेवा फर्म एएसएम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को चर्चा में रहेंगे। इसकी वजह यह है कि कंपनी का शेयर एक्स-डिविडेंड होने वाला है। एक्स-डिविडेंड डेट स्टॉक डिविडेंड पेमेंट के बाद पहले कारोबारी दिन निर्धारित की जाती है। एएसएम टेक्नोलॉजीज में जाने-माने निवेशक मुकुल अग्रवाल का भी निवेश है। कंपनी ने पिछले पांच साल में 54 गुना से अधिक रिटर्न दिया है। कंपनी ने हाल ही में अपने शेयरधारकों के लिए एक नए डिविडेंड की घोषणा की है।
कंपनी का रिजल्ट
ए एस एम टेक्नोलॉजीज ने पांच साल में 5,462 परसेंट रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 70.98 रुपये से बढ़कर 4,595.55 रुपये तक पहुंची। गुरुवार को यह दोपहर बाद 2.50 बजे 3.68% की गिरावट के साथ 3917.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। सितंबर 2025 तिमाही शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार मुकुल अग्रवाल के पास कंपनी में 10.68% हिस्सेदारी है, जो 15 लाख शेयरों के बराबर है। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 171 प्रतिशत बढ़कर 154.46 करोड़ रुपये रहा जबकि प्रॉफिट 2.18 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 700% बढ़कर 19.13 करोड़ रुपये हो गया।