Markets

Trading Ideas: बाजार में आज का सेशन होगा बेहद अहम, मुनाफा बुक करें या रैली के साथ रहे बनें जानें

Trading Ideas: बाजार में आज का सेशन होगा बेहद अहम, मुनाफा बुक करें या रैली के साथ रहे बनें जानें

Last Updated on November 12, 2025 9:40, AM by Pawan

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

आज का बाजार सेशन बेहद अहम है। निफ्टी अपने अगले रजिस्टेंस जोन 25,800-25,850 को हिट करेगा। सवाल ये है कि क्या अब मुनाफा बुक करना चाहिए या रैली के साथ बने रहना चाहिए? अगर आपने कल खरीदारी की थी, तो खुलते ही एक बार मुनाफा बुक करना बेहतर रणनीति होगी। बाजार ने हमारी स्क्रिप्ट का सम्मान किया है। कल ठीक स्टॉप लॉस लेवल से बाजार घूमा और दिन के शिखर पर बंद हुआ।

25,800-25,850 नई खरीदारी का जोन नहीं होगा। स्मॉर्ट और आक्रामक ट्रेडर्स लॉन्ग कैरी करके गए होंगे। वो खुलने के बाद एक बार मुनाफा बुक कर सकते हैं। ये बाजार आपको वापस मौका देगा, कोई एकतरफा रैली शायद ना हो।

बाजार: आज के बड़े संकेत

अगर असल नतीजा भी यही रहा तो बाजार के लिए बड़ी राहत होगी। राजनीतिक स्थिरता पर अब एक बड़ी मुहर लगेगी और अब काफी समय तक कोई बड़ा चुनाव भी नहीं है। अब सरकार का पूरा फोकस वापस रिफॉर्म्स पर होगा। सरकार ने पिछले कुछ महीने में ताबड़तोड़ रिफॉर्म किए हैं और अब ये भी हो सकता है कि ट्रेड डील का जल्द ही एलान हो। BIG RESULTS: ASIAN PAINTS, TATA STEEL, ASHOK LEY, HAL । आज NCLT में वेदांता केस पर भी नजर रहेगी। टाटा मोटर्स CV और ग्रो की लिस्टिंग भी आज ही होनी है। साथ ही आज 2 एक्सपायरी के बीच वाला सेशन है । बुधवार वैसे भी volatility के लिए जाना जाता है ।

बाजार: अब क्या रणनीति हो?

बड़ा सवाल ये है कि रैली कितनी टिकाऊ होगी। शुक्रवार सेकंड हाफ से हमने निफ्टी पर पोजिशनल लॉन्ग का नजरिया रखा है। 25,450 से एक सिस्टम में लॉन्ग पोजिशन लेकर चल रहे हैं

कल भी नजरिया यही था कि गिरावट में पोजिशन जोड़ें और लेकर भी जाएं। 3 दिनों में 400 अंकों की रैली मिले तो एक बार बुक करना जरूरी है। पूरा नहीं तो कुछ मुनाफा जरूर बुक करें और बाकी में SL के साथ बने रहें। अगर पोजीशन लेकर जा रहे हैं तो 25,600-25,650 का SL रखें। अब बाजार की नजर इंडिया-US ट्रेड डील पर रहेगी। बड़े गैपअप के पीछे नहीं भागें लेकिन नजरिया लॉन्ग का रखें। आज चाहें तो थोड़ा चुनिंदा शेयरों पर फोकस करें। PSUs आज हो सकता है बाजार को लीड करें। खास तौर से PSU बैंक और OMC शेयरों स्टॉक्स पर नजर रखनी होगी। कल FIIs की बिकवाली भी थोड़ी कम हुई है, लेकिन F&O में बड़ी कवरिंग 26,000 के ऊपर ही आएगी। नवंबर या दिसंबर में ऑल टाइम हाई लगना चाहिए और अगले 12 महीने का नजरिया है तो 30,000 का लक्ष्य रखें।

निफ्टी पर रणनीति

अगर कल लॉन्ग लेकर गए हैं तो खुलते ही बुक करें। अगर थोड़ा मुनाफा बुक किया है तो बाकी बची पोजिशन पर 25,600 का SL रखें। पहला रजिस्टेंस जोन 25,800-25,850 पर है। बड़ा रजिस्टेंस जोन 25,950-26,050 पर है। पहला सपोर्ट 25,600-25,650 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,450-25,500 पर है। अगर 25,600-25,650 तक की गिरावट आए जो खरीदें, SL- 25,550 पर लगाए।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

कल चर्चा हुई थी कि बैंक निफ्टी ऑल टाइम हाई के लिए तैयार है। आज शायद खुलते ही हम ऑल टाइम हाई हिट करें। बड़े गैपअप के पीछे भागे नहीं। एक गिरावट का इंतजार करें और वो कभी भी आ सकती है, लेकिन अगर पोजिशनल नजरिया है तो अब 60,000 का रास्ता खुला है। 58,000-58,200 तक की किसी भी गिरावट में खरीदारी करें और अब 57,500 का एक टाइट SL रखें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top