Uncategorized

TMCV Listing: टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल का शेयर बाजार में शानदार डेब्यू, अनुमान से 28% बढ़ कर लिस्ट हुए

TMCV Listing: टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल का शेयर बाजार में शानदार डेब्यू, अनुमान से 28% बढ़ कर लिस्ट हुए

Last Updated on November 12, 2025 11:47, AM by Khushi Verma

Tata Motors CV Share Listing: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स का डीमर्जर हो गया है। डीमर्जर के बाद आज टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस की लिस्टिंग हो गई। एनएसई में इसकी लिस्टिंग अनुमानित मूल्य से 28 फीसदी बढ़ कर हुई है। शेयर बाजार में इसकी अच्छी शुरुआत एक सकारात्मक संकेत है। विश्लेषकों का मानना है कि लंबी अवधि में यह कदम कंपनी के लिए फायदेमंद साबित होगा।

टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल का शेयर बाजार में शानदार डेब्यू
 
मुंबई: टाटा ग्रुप (Tata Group) के टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स (CV) बिजनेस संभालने वाली कंपनी के शेयर का बाजार में शानदार डेब्यू हुआ है। आज यानी मंगलवार, 12 नवंबर को, टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMCVL) के शेयर NSE पर 335 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह भाव इसके अनुमानित मूल्य 260.75 रुपये से 28.48% ज्यादा था।

डीमर्जर के बाद हुई लिस्टिंग

यह टाटा ग्रुप की इस बड़ी ऑटो कंपनी के डीमर्जर (अलग होने की प्रक्रिया) में एक अहम पड़ाव है। कंपनी ने अपने नए डीमर्ज हुए कमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस की लिस्टिंग के लिए 12 नवंबर 2025 की तारीख तय की थी। यह लिस्टिंग 1 अक्टूबर 2025 को प्रभावी हुए टाटा मोटर्स के डीमर्जर के बाद हुई है। इस स्कीम के तहत, रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 को जिन शेयरधारकों के पास टाटा मोटर्स के जितने शेयर थे, उन्हें TMCVL का एक शेयर हर एक शेयर के बदले मिला।

डीमर्जर के बाद क्या बदला?

इस पुनर्गठन के बाद, कमर्शियल व्हीकल्स (CV) का कारोबार अब टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड के तहत काम करेगा। वहीं, पैसेंजर व्हीकल्स (PV), इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) और जगुआर लैंड रोवर (JLR) डिवीजनों को टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPV) के तहत एक साथ लाया गया है। TMPV एक अलग से लिस्टेड कंपनी बनी रहेगी। BSE की एक सूचना के अनुसार, 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 368 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयर ‘T’ ग्रुप की सिक्योरिटीज के तहत ‘TMCVL’ टिकर पर ट्रेडिंग के लिए स्वीकार किए गए हैं। शुरुआती 10 सेशन में, शेयर की कीमत को सही ढंग से तय करने के लिए, यह ‘ट्रेड-फॉर-ट्रेड’ सेगमेंट में ट्रेड करेगा। इसका मतलब है कि शुरुआत में सिर्फ डिलीवरी-आधारित लेनदेन की ही इजाजत होगी।

निवेशकों को अब क्या करना चाहिए?

बोनांजा के रिसर्च एनालिस्ट अभिनव तिवारी के मुताबिक, डीमर्जर के बाद रिटेल और संस्थागत दोनों तरह के निवेशक अपने पोर्टफोलियो को एडजस्ट करेंगे, इसलिए शेयर में थोड़े समय के लिए उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। हालांकि, तिवारी का लंबी अवधि का नजरिया सकारात्मक है। वे टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में मजबूत बाजार हिस्सेदारी, अच्छे कैश फ्लो और इटली की Iveco के रणनीतिक अधिग्रहण का हवाला देते हैं। इन सब वजहों से CV बिजनेस वैश्विक स्तर पर अपनी पहुंच और मुनाफा बढ़ाने के लिए अच्छी स्थिति में है। वे सुझाव देते हैं कि लंबी अवधि के निवेशक इस शेयर को होल्ड करने पर विचार कर सकते हैं, जबकि छोटे अवधि के ट्रेडर्स को नई पोजीशन लेने से पहले कीमत में स्थिरता आने का इंतजार करना चाहिए।

ब्रोकरेज फर्मों को दिख रहा है वैल्यू क्रिएशन का मौका

बाजार के ज्यादातर एक्सपर्ट इस बात को लेकर सहमत हैं कि टाटा मोटर्स के डीमर्जर से उसके दो मुख्य वर्टिकल – कमर्शियल व्हीकल्स (CV) और पैसेंजर व्हीकल्स (PV) – के लिए स्पष्ट वैल्यूएशन (मूल्यांकन) सामने आएगा। ICICI सिक्योरिटीज के पंकज पांडे का कहना है ‘वैल्यू क्रिएशन होना चाहिए क्योंकि हम उम्मीद करते हैं कि CV बिजनेस FY27 के अनुमानों पर लगभग 11x EV/EBITDA पर ट्रेड करेगा, जो कि लगभग 300 रुपये प्रति शेयर के उचित मूल्य का संकेत देता है, जो कि समान कंपनियों के अनुरूप है।’ नोमुरा ने TMPV और TMLCV का मूल्यांकन लगभग बराबर, क्रमशः 367 रुपये और 365 रुपये किया, लेकिन इंडेक्स रीबैलेंसिंग और पोर्टफोलियो एडजस्टमेंट के कारण थोड़े समय के तकनीकी जोखिमों के प्रति आगाह किया। YES सिक्योरिटीज ने इस कदम को ‘वैल्यू अनलॉकिंग अपॉर्च्युनिटी’ (मूल्य को खोलने का अवसर) बताया, जबकि बोनांजा रिसर्च की खुशी मिस्त्री ने कहा कि इस बंटवारे से दोनों कंपनियों को ‘शार्पर बिजनेस फोकस’ (व्यवसाय पर अधिक केंद्रित ध्यान) मिलेगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top