Last Updated on November 12, 2025 20:43, PM by Pawan
Tata Steel Q2 Results: टाटा ग्रुप की प्रमुख स्टील कंपनी Tata Steel ने सितंबर 2025 तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 272% बढ़कर ₹3,102 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹833 करोड़ था। यानी कंपनी ने इस बार पिछले साल की तुलना में तीन गुना से ज्यादा मुनाफा कमाया है।
टाटा स्टील की कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस 9% बढ़कर ₹58,689 करोड़ रही। यह एक साल पहले Q2 FY25 में ₹53,905 करोड़ थी। यानी कंपनी की बिक्री और बिजनेस दोनों में अच्छी बढ़त दर्ज की गई।
BlueScope Steel में खरीदेगी पूरी हिस्सेदारी
टाटा स्टील के बोर्ड ने Tata BlueScope Steel में शेष 50% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है। यह सौदा ₹1,100 करोड़ में पूरा होगा। Tata BlueScope Steel फिलहाल एक 50:50 जॉइंट वेंचर है। इसमें टाटा स्टील की सब्सिडियरी Tata Steel Downstream Products Limited और ऑस्ट्रेलिया की BlueScope Steel Limited की सब्सिडियरी BlueScope Steel Asia Holdings Pty Ltd की बराबर हिस्सेदारी है।
इस डील के बाद टाटा स्टील पूरी 100% हिस्सेदारी अपने पास ले लेगी, यानी यह वेंचर पूरी तरह टाटा स्टील की सहायक कंपनी बन जाएगा। कंपनी ने कहा कि यह अधिग्रहण उसके डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स बिजनेस को और मजबूत करेगा।
Tata Steel के शेयरों का हाल
टाटा स्टील का शेयर बुधवार को NSE पर 1.3% गिरकर ₹178.7 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 17.85% चढ़ा है। 1 साल में यह 23.95% ऊपर गया है। इस साल यानी 2025 में शेयर 30.69% ऊपर जा चुका है। इसका 1 साल का हाई 186.94 रुपये और लो-लेवल 122.62 रुपये है। टाटा स्टील का मार्केट कैप 2.23 लाख करोड़ रुपये है।
Tata Steel का बिजनेस क्या है
Tata Steel भारत की सबसे बड़ी स्टील निर्माण कंपनियों में से एक है। यह स्टील के उत्पादन, प्रोसेसिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है। कंपनी लौह अयस्क और कोयले जैसी कच्ची धातुओं से लेकर तैयार स्टील उत्पादों तक का पूरा वैल्यू चेन ऑपरेट करती है।
इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग और पैकेजिंग जैसे सेक्टर्स में होता है। भारत के अलावा Tata Steel की यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया में भी बड़ी मौजूदगी है। कंपनी अपने डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स और सस्टेनेबल स्टील सॉल्यूशंस के जरिए वैल्यू-ऐडेड बिजनेस पर भी जोर दे रही है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।