Last Updated on November 12, 2025 7:24, AM by Khushi Verma
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते मंगलवार को तेजी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़कर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 335.97 अंक चढ़कर 83,871.32 अंक पर पहुंचा था। वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 120.60 अंक की तेजी के साथ 25,694.95 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Poly Medicure, Vodafone Idea, Latent View Analytics, Hind Copper, KEC International, Graphite India और Craftsman Automation हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Transformers & Rectifiers, HBL Power, Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Neuland Labs, Olectra Greentech और C.E. Info Systems के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है