Uncategorized

Stocks to Buy: आज Hind Copper और Graphite India समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

Stocks to Buy: आज Hind Copper और Graphite India समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

Last Updated on November 12, 2025 7:24, AM by Khushi Verma

Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते मंगलवार को तेजी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़कर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 335.97 अंक चढ़कर 83,871.32 अंक पर पहुंचा था। वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 120.60 अंक की तेजी के साथ 25,694.95 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्‍ली: घरेलू शेयर बाजारों में बीते मंगलवार को लगातार दूसरे सत्र में तेजी आई थी। बीएसई सेंसेक्स 335 अंक चढ़ा था। वहीं, एनएसई निफ्टी में 120 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी। भारी उठापटक के बीच निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में लिवाली की थी। इससे बीएसई का 30 शेयरों पर वाला सेंसेक्स 335.97 अंक यानी 0.4% चढ़कर 83,871.32 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 83,936.47 अंक तक बढ़ गया था। एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 120.60 अंक यानी 0.47% मजबूत होकर 25,694.95 अंक पर बंद हुआ था।सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से बीईएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, एचसीएलटेक, इटर्नल, सनफार्मा, इन्‍फोसिस, भारती एयरटेल और एलएंडटी के शेयरों को सबसे ज्‍यादा फायदा हुआ था। बीईएल के शेयरों में 2.52% की तेजी आई थी। दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टीएमपीवी और कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट आई थी।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Poly Medicure, Vodafone Idea, Latent View Analytics, Hind Copper, KEC International, Graphite India और Craftsman Automation हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Transformers & Rectifiers, HBL Power, Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Neuland Labs, Olectra Greentech और C.E. Info Systems के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top