Your Money

Retirement Planning: रिटायरमेंट के वक्त आपके पास कितना बड़ा फंड होना चाहिए?

Retirement Planning: रिटायरमेंट के वक्त आपके पास कितना बड़ा फंड होना चाहिए?

Last Updated on November 12, 2025 9:43, AM by Khushi Verma

आम तौर पर यह माना जाता है कि आपका रिटायरमेंट फंड आपकी अंतिम सालाना सैलरी का करीब 25 गुना होना चाहिए। इसका मतलब है कि अगर रिटायरमेंट के समय आपकी सालाना इनकम 12 लाख रुपये है तो आपका रिटायरमेंट फंड करीब 3 करोड़ रुपये का होना चाहिए। शुरुआत में यह फंड आपको ज्यादा लग सकता है। लेकिन, सही प्लानिंग से यह फंड तैयार किया जा सकता है।

सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आपका रिटायरमेंट फंड कितना बड़ा है। फिर आप यह कैलकुलेशन कर सकते हैं कि आपको और कितने पैसे जुटाने होंगे। इसे एक उदाहरण की मदद से समझा जा सकता है। मान लीजिए आपको रिटायरमेंट के वक्त 60 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि आपको 2.4 करोड़ रुपये का अभी और इंतजाम करना होगा।

आप इस 2.4 करोड़ रुपये के फंड का इतंजाम करने के लिए एक आसान प्लान बना सकते हैं। आप यह तय कर सकते हैं कि आपके रिटायरमेंट तक के सालों में इस फंड को तैयार करने के लिए हर साल कितने पैसे जुटाने होंगे। फिर आप उस पैसे को हर महीने में बांट सकते हैं। आप इस प्लान को साल में एक बार रिव्यू कर सकते हैं। फिर सैलरी में इंक्रीमेंट के हिसाब से उसमें बदलाव कर सकते हैं।

अगर आप प्राइवेट नौकरी करते हैं तो आपका ईपीएफ होगा। ईपीएफ रिटायरमेंट के लिहाज से काफी अहम है। इसमें पैसा धीर-धीरे बढ़ता है। आपके रिटायरमेंट तक इससे एक बड़ा फंड तैयार हो जाता है। एनपीएस भी रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए अच्छा ऑप्शन है। इसमें कंट्रिब्यूशन पर लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार हो जाता है। 60 साल के आपके होने पर एनपीएस में जमा 60 फीसदी पैसा एकमुश्त मिल जाता है। बाकी से एन्युटी खरीदना होता है।

क्या EMI और मासिक खर्चों के बाद आपके हाथ में इनवेस्टमेंट के लिए पर्याप्त पैसे बचते हैं? अगर नहीं तो आपको अपने खर्च में कमी करनी होगी। अगर आपने कोई महंगा लोन लिया है तो आप उसका प्रीपेमेंट कर उसे बंद करा सकते है। इसकी वजह यह है कि पर्सनल लोन जैसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट वाले लोन की वजह से हर महीने काफी पैसा इंटरेस्ट चुकाने में खर्च हो जाता है।

मान लीजिए आप अभी 40 साल के हैं। आप 60 साल की उम्र में रिटायर करना चाहते हैं। रिटायरमेंट के बाद आपका सालाना खर्च 12 लाख रुपये रह सकता है। अगर आपका रिटायरमेंट फंड अभी 60 लाख रुपये का दिख रहा है तो इसका मतलब है कि आपको अगले 20 साल में 2.4 लाख रुपये जुटाने हैं। इसके लिए आप म्यूचुअल फंड्स की इक्विटी स्कीम में हर महीने सिप से निवेश कर सकते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top