Last Updated on November 12, 2025 0:46, AM by Pawan
Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को बेहद उतार-चढ़ाव वाला सत्र देखा, लेकिन आखिरकार तेजी हावी रही। निफ्टी50 इंडेक्स निचले स्तरों से जोरदार रिकवरी करते हुए दिन के ऊपरी स्तर के पास बंद हुआ। इसने पिछले हफ्ते के अधिकांश नुकसान की भरपाई कर ली। बेंचमार्क इंडेक्स 121 अंक चढ़कर 25,695 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यह फिसलकर 25,449 के इंट्राडे लो पर चला गया था। रिकवरी 10:45 बजे के बाद तेज हुई और निफ्टी दिन के निचले स्तर से 250 अंक से ज्यादा उछल गया।
अब बुधवार 12 नवंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि मंगलवार को बाजार में क्या खास हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
ग्लोबल संकेतों में सुधार से सेंटीमेंट मजबूत रहा और निफ्टी50 के 50 में से 40 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए। IndiGo, BEL और M&M शीर्ष गेनर्स रहे। वहीं, Bajaj Finance, Bajaj Finserv और ONGC में मुनाफावसूली देखने को मिली।
सेक्टोरल स्तर पर IT, ऑटो और मेटल इंडेक्स में बढ़त रही। वहीं, PSU बैंक, रियल्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में Nifty Midcap 100 0.5% चढ़कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। लेकिन, Nifty Smallcap 100 में 0.21% की गिरावट दिखी।
Q2 अर्निंग्स सीजन खत्म होने की ओर
बाजार की नजर अब बुधवार को आने वाले प्रमुख रिजल्ट्स पर है। इनमें Hindustan Aeronautics, Asian Paints, Tata Steel, Info Edge, Ashok Leyland और Prestige Estates शामिल हैं। एनालिस्टों का मानना है कि Q2 अर्निंग्स सीजन बेहतर नतीजों के साथ सकारात्मक नोट पर खत्म होगा, खासकर ब्रॉडर मार्केट के मजबूत प्रदर्शन की वजह से।
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में बाजार की दिशा कंपनियों के नतीजों और अमेरिका-भारत व्यापार चर्चाओं की प्रगति पर निर्भर करेगी। इनका निवेशक सेंटीमेंट पर बड़ा असर हो सकता है।
निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
HDFC Securities के नंदीश शाह का कहना है कि निफ्टी 25,600 के 20-डे DEMA रेजिस्टेंस के ऊपर बंद हुआ है। यह 26,100 के हालिया गिरावट स्तर से 50% रिकवरी कर चुका है। उनका मानना है कि अगर निफ्टी मजबूती से 25,800 के ऊपर निकलता है, तो मौजूदा डाउनट्रेंड खत्म हो सकता है और आगे की तेजी के रास्ते खुल सकते हैं।
Centrum Broking के नीलेश जैन के मुताबिक, कुल मिलाकर ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है और 25,800 के ऊपर ब्रेकआउट निफ्टी को 26,000 की ओर ले जा सकता है। उनका कहना है कि सपोर्ट अब ऊपर खिसककर 25,450 के आसपास आ गया है। इससे मौजूदा माहौल में ‘बाय ऑन डिप्स’ रणनीति बेहतर बनती है।
अंडरलाइंग ट्रेंड अब भी बुलिश
HDFC Securities के नागराज शेट्टी के मुताबिक, अंडरलाइंग ट्रेंड अब भी बुलिश है यानी गिरावट आने के बावजूद बाजार की बड़ी दिशा ऊपर की ओर बनी हुई है। अगले हफ्ते के लिए निफ्टी का अगला टारगेट 26,000-26,100 का रेंज हो सकता है। वहीं, तुरंत सपोर्ट 25,500 के पास दिख रहा है।
Angel One के राजेश भोसलें का कहना है कि 25,750-25,800 का रेजिस्टेंस जोन पार होने पर बाजार में और तेज मोमेंटम आ सकता है। वहीं, 25,600-25,500 का स्तर मजबूत सपोर्ट की तरह काम करेगा।
बैंक निफ्टी का हाल
Bank Nifty में भी तेज रिकवरी देखी गई। इंडेक्स ने 57,594 के निचले स्तर से उछलते हुए बुलिश कैंडल बनाया। इसमें लंबी निचली शैडो दिखी। यह इस बात का संकेत है कि निचले स्तरों पर मजबूत खरीदारी हुई है।
SBI Securities के सुदीप शाह ने कहा कि 58,300-58,400 का रेंज Bank Nifty के लिए अहम रेजिस्टेंस रहेगा। अगर इंडेक्स 58,400 के ऊपर टिकता है तो यह 59,000 की ओर बढ़ सकता है। वहीं, 57,700-57,600 का लेवल शॉर्ट टर्म में प्रमुख सपोर्ट जोन बना रहेगा।
Disclaimer: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।