Markets

HAL Q2 results: सरकारी डिफेंस का शेयर धड़ाम, गाइडेंस पर खरा नहीं उतर पाया तिमाही नतीजा

HAL Q2 results: सरकारी डिफेंस का शेयर धड़ाम, गाइडेंस पर खरा नहीं उतर पाया तिमाही नतीजा

Last Updated on November 12, 2025 15:38, PM by Pawan

HAL Q2 results: सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर बुधवार, 12 नवंबर को कंपनी के सितंबर तिमाही नतीजों के बाद इंट्राडे हाई से 4% से ज्यादा गिर गए। कंपनी के नतीजे ज्यादातर पैरामीटर्स पर बाजार की उम्मीदों से कमजोर रहे।

मार्जिन में दबाव

वित्त वर्ष की पहली छमाही में HAL का EBITDA मार्जिन 24.8% रहा। यह कंपनी के पूरे साल के 31% गाइडेंस से कम है। सितंबर तिमाही में यह मार्जिन 23.5% रहा। पिछले साल इसी अवधि में 27.4% था। यह CNBC-TV18 के पोल अनुमान 28.2% से भी नीचे रहा।

मुनाफा और रेवेन्यू

HAL का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.5% बढ़कर ₹1,669 करोड़ रहा, जो CNBC-TV18 के अनुमान ₹1,702 करोड़ से थोड़ा कम है। कंपनी का रेवेन्यू 11% बढ़कर ₹6,629 करोड़ पर पहुंचा, जो अनुमानित ₹6,582 करोड़ के करीब है।

EBITDA में गिरावट

सितंबर तिमाही में HAL का EBITDA 5% गिरकर ₹1,558 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹1,640 करोड़ था। CNBC-TV18 के पोल में इस तिमाही के लिए EBITDA का अनुमान ₹1,854 करोड़ लगाया गया था।

HAL के शेयरों का हाल

HAL के शेयरों में तिमाही नतीजों नतीजों के ऐलान के बाद तगड़ी बिकवाली दिखी। स्टॉक अपने इंट्राडे हाई से करीब 4.45% तक गिर गया। हालांकि, बाद में इसमें थोड़ी रिकवरी दिखी। दोपहर 2.57 बजे तक HAL के शेयर 2.17% की गिरावट के साथ 4,757 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

हालांकि, पिछले एक साल में यह स्टॉक अब भी करीब 12% ऊपर है। इस साल इसने लगभग 14% का रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 3.18 लाख करोड़ रुपये है।

HAL का बिजनेस क्या है

Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) भारत सरकार की एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी है। यह भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के लिए लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर, इंजन और ड्रोन बनाती है। कंपनी इन मशीनों की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और रिपेयर का काम करती है।

HAL ने तेजस फाइटर जेट और ध्रुव हेलिकॉप्टर जैसे प्रोजेक्ट तैयार किए हैं। इसके अलावा यह सिविल एविएशन और स्पेस मिशन के लिए भी पार्ट्स और टेक्निकल सपोर्ट देती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top