Uncategorized

लगातार तीसरे दिन उछला विजय केडिया को यह शेयर, दूसरी तिमाही में 80% बढ़ा कंपनी का प्रॉफिट

लगातार तीसरे दिन उछला विजय केडिया को यह शेयर, दूसरी तिमाही में 80% बढ़ा कंपनी का प्रॉफिट

Last Updated on November 12, 2025 11:48, AM by Khushi Verma

दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में कई शेयर शामिल हैं। इनमें तिपहिया गाड़ियां बनाने वाली कंपनी अतुल ऑटो भी शामिल है। BSE से मिली जानकारी के मुताबिक विजय केडिया के पास अतुल ऑटो के 18.20% शेयर थे, जो कि 50,50,505 पब्लिक इक्विटी शेयर के बराबर हैं।

विजय केड़िया देश के जाने-माने निवेशक हैं।
 
नई दिल्ली: दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनी अतुल ऑटो के शेयरों में आज लगातार तीसरे दिन तेजी आई है। तिपहिया गाड़ियां बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में मंगलवार को कारोबार के दौरान 12% से अधिक तेजी आई थी। आज बीएसई पर शुरुआती कारोबार में यह एक फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 502.75 रुपये तक गया। दूसरी तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में 80% की तेजी आई। BSE से मिली जानकारी के मुताबिक विजय केडिया के पास अतुल ऑटो के 18.20% शेयर थे, जो कि 50,50,505 पब्लिक इक्विटी शेयर के बराबर हैं।अतुल ऑटो का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 693 रुपये है। कंपनी का शेयर पिछले साल 10 दिसंबर को इस स्तर पर पहुंचा था। इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 407.05 रुपये है। इस साल 13 मार्च को यह इस स्तर तक लुढ़का था। पिछले पांच साल में अतुल ऑटो के शेयरों में 193% से ज्यादा तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 12% से ज्यादा की गिरावट आई है। इस साल कंपनी के शेयरों में करीब 12% की गिरावट आई है।

तिमाही नतीजे

अतुल ऑटो ने सितंबर तिमाही के नतीजे मंगलवार को घोषित किए। कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 80.9% बढ़कर ₹8.27 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी अवधि में यह मुनाफा ₹4.57 करोड़ था। इस दौरान कंपनी की बिक्री 4.49% बढ़कर ₹92.48 करोड़ हो गई। पिछले साल इसी तिमाही में यह बिक्री ₹88.50 करोड़ थी। कंपनी के बताया कि मुख्य ऑपरेशंस से उसका कुल रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹200.17 करोड़ हो गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top