Markets

Stocks in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिले ₹792 करोड़ के ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर

Stocks in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिले ₹792 करोड़ के ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर

Last Updated on November 11, 2025 0:16, AM by Pawan

Stocks in Focus: नवरत्न डिफेंस PSU भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को 30 अक्टूबर की पिछली घोषणा के बाद से 792 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने ऑर्डर देने वाली एजेंसी का नाम नहीं बताया।

हालांकि, BEL ने कहा कि ये बड़े ऑर्डर डिफेंस नेटवर्क अपग्रेड, रेडियो कम्युनिकेशन नेटवर्क, रडार, ड्रोन, कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम, गन साइटिंग सिस्टम और अन्य अपग्रेड, स्पेयर और सर्विसेज से जुड़े हैं। इससे BEL की डिफेंस सिस्टम्स और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में बढ़ती मांग स्पष्ट दिखती है।

कोचीन शिपयार्ड का 633 करोड़ का ऑर्डर

 

BEL को इससे पहले 22 अक्टूबर को 633 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर कोचीन शिपयार्ड से मिला था। यह ऑर्डर कई महत्वपूर्ण सेंसर, वेपन सिस्टम, फायर कंट्रोल मैकेनिज्म और कम्युनिकेशन इक्विपमेंट की सप्लाई से जुड़ा है। यह दिखाता है कि डिफेंस और नेवी प्रोजेक्ट्स में BEL की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है।

ऑर्डर बुक हुई 14,750 करोड़ रुपये की

31 अक्टूबर 2025 तक BEL की कुल ऑर्डर बुक 14,750 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। BEL का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक यह बुक 27,000 करोड़ रुपये तक जा सकती है। इसकी पाइपलाइन में कई बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।

जैसे कि QRSAM, Shatrughat, Samaghat, NGC सबसिस्टम्स (शिपयार्ड्स से), HAL से LCA के 97 नए यूनिट्स, Shakti, GBMES, Mountain Radar और HAMMER। इससे कंपनी के पास आने वाले महीनों में मजबूत रेवेन्यू विजिबिलिटी बनी रहेगी।

गाइडेंस पर कंपनी का भरोसा बरकरार

BEL के CMD मनोज जैन ने कहा कि कंपनी इस वित्त वर्ष में 15% से ज्यादा रेवेन्यू ग्रोथ और 27% से अधिक EBITDA ग्रोथ हासिल करने के अपने टारगेट पर कायम है। कंपनी ने कहा कि प्रोडक्शन, सप्लाई और प्रोजेक्ट डिलीवरी सभी तय योजना के अनुसार चल रहे हैं।

तिमाही नतीजे मजबूत रहे

सितंबर तिमाही में BEL ने दमदार प्रदर्शन किया। कंपनी का नेट प्रॉफिट 18% बढ़कर 1,286 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो CNBC-TV18 के 1,143 करोड़ रुपये के अंदाजे से भी ज्यादा रहा। पिछले साल इसी अवधि में मुनाफा 1,086 करोड़ रुपये था।

रेवेन्यू भी 26% बढ़कर 5,764 करोड़ रुपये हो गया, जबकि अनुमान 5,359 करोड़ रुपये का था। मजबूत ऑर्डर फ्लो, बेहतर प्रोजेक्ट डिलीवरी और बढ़ती डिफेंस डिमांड ने कंपनी का तिमाही प्रदर्शन मजबूत रखा।

BEL के शेयर में मामूली बढ़त

BEL का शेयर सोमवार को 0.64% की हल्की बढ़त के साथ 416.90 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 29.15% बढ़ा है। वहीं, 1 साल में इसने 39.08% का रिटर्न दिया है। बीते 5 साल में BEL से निवेशकों को 1,054.21% का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है। इसका मार्केट कैप 3.05 लाख करोड़ रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top