Last Updated on November 10, 2025 18:56, PM by Pawan
V-Mart Retail Q2 Results: वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड के शेयरों में सोमवार 10 नवबंर को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान इसके शेयर 10 फीसदी तक टूटकर 742 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आया। कंपनी सितंबर तिमाही में भी घाटे में बनी हुई है। हालांकि यह घाटा सालाना आधार पर कुछ कम हुआ। साथ ही इसके मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला है।
घाटा हुआ कम लेकिन निवेशक निराश
वी-मार्ट रिटेल का सितंबर तिमाही में शुद्ध घाटा कम होकर 9 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 56.5 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के रेवेन्यू में भी सुधार देखने को मिला। कंपनी की आय 22% बढ़कर 807 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 661 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) लगभग दोगुना होकर 71.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के इसी तिमाही में रहे 38.2 करोड़ रुपये से 87% अधिक है। EBITDA मार्जिन में भी 3 फीसदी का सुधार हुआ है और यह बढ़कर 9% तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 6% था।
V-Mart ने सितंबर तिमाही के दौरान 25 नए स्टोर खोले और 2 स्टोर बंद किए। इसके साथ ही कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या 533 हो गई है। कंपनी की सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ 11% रही, जो कंपनी के रिटेल नेटवर्क के प्रदर्शन में सुधार का संकेत देती है।
फिर क्यों गिरे शेयर?
कंपनी के नतीजे ऑपरेटिंग मोर्चे पर बेहतर रहे, लेकिन निवेशकों की उम्मीदें और अधिक मजबूत मुनाफे की थीं। एनालिस्ट्स का कहना है कि बाजार पहले से ही रेवेन्यू ग्रोथ की घोषणा को डिस्काउंट कर चुका था, जो अक्टूबर में बिजनेस अपडेट के दौरान साझा की गई थी। इसके अलावा, कंपनी के लॉस में कमी तो आई है, लेकिन यह अभी भी मुनाफे में नहीं बदली है। इससे निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ है।
शेयरों का हाल
तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद वी-मार्ट के शेयर 9.2% गिरकर 742 रुपये पर आ गए। साल 2025 की शुरुआत से अब तक स्टॉक में करीब 23% की गिरावट आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।