Last Updated on November 10, 2025 10:04, AM by Pawan
Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले 7 नवंबर को सेंसेक्स (Sensex) 94.73 प्वाइंट्स यानी 0.11% की गिरावट के साथ 83,216.28 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 17.40 प्वाइंट्स यानी 0.07% की फिसलन के साथ 25,492.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे, और इनके साथ ही एक लिस्टिंग के अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, वोडाफोन आइडिया, एथर एनर्जी, बजाज कंज्यूमर केयर, वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट, इमामी, बालाजी एमाइंस, डोम्स इंडस्ट्रीज, एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स, गुजरात गैस, हुडको, जिंदल स्टेनलेस, कल्पतरु, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, सीई इन्फो सिस्टम्स, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, स्पेंसर्स रिटेल, बाजार स्टाइल रिटेल, सुला वाइनयार्ड्स, सुरक्षा डायग्नोस्टिक, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी, त्रिवेणी टर्बाइन और वी-मार्ट रिटेल आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी
Bajaj Auto Q2 (Standalone YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बजाज ऑटो का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 23.7% बढ़कर ₹2,479.7 करोड़ और रेवेन्यू 13.7% उछलकर ₹14,922 करोड़ पर पहुंच गया।
FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर नायका की एफएसएन ई-कॉमर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 243% बढ़कर ₹34.4 करोड़ और रेवेन्यू 25.1% उछलकर ₹2,346 करोड़ पर पहुंच गया।
Kalyan Jewellers India Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कल्याण ज्वैलर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 99.5% बढ़कर ₹260.5 करोड़ और रेवेन्यू 30% उछलकर ₹7,856 करोड़ पर पहुंच गया।
Trent Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाटा ग्रुप की ट्रेंट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 11.4% बढ़कर ₹373.4 करोड़ और रेवेन्यू 15.9% उछलकर ₹4,817.7 करोड़ पर पहुंच गया।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने 113 F404-GE-IN20 इंजनों की सप्लाई और 97 LCA Mk1A प्रोग्राम के एग्जीक्यूशन के एक सपोर्ट पैकेज के लिए अमेरिका की जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी के साथ एक समझौता किया है। इंजनों की सप्लाई वर्ष 2027 और 2032 के बीच होगी। 97 LCA Mk1A विमानों के लिए कॉन्ट्रैक्ट सितंबर 2025 में हुआ था।
स्विगी के बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के जरिए ₹10,000 करोड़ तक का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है।
अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने 3 से 7 नवंबर, 2025 तक आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित बॉयोकॉन की एपीआई फैसिलिटी (साइट 6) की जीएमपी (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज) की निगरानी की। अमेरिकी दवा नियामक ने आखिरी में दो ऑब्जर्वेशंस जारी किया है।
अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने 3 से 6 नवंबर, 2025 तक पुणे में स्थित लुपिन के बॉयोरिसर्च सेंटर की ऑनसाइड क्लिनिकल जांच की। अमेरिकी दवा नियामक ने जीरो ऑब्जर्वेशंस के साथ फॉर्म 483 जारी किया।
आज लेंसकार्ट सॉल्यूशंस के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।
आज पावर ग्रिड, अजंता फार्मा, ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, रूट मोबाइल और ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल के डिविडेंड की एक्स-डेट है। साथ ही नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट और पावरग्रिड इंफ्रा इंवेस्टमेंट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की भी आज एक्स-डेट है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।