Last Updated on November 10, 2025 7:32, AM by Khushi Verma
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक लुढ़ककर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 94.73 अंक टूटकर 83,216.28 अंक पर पहुंचा था। वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 17.40 अंक की गिरावट के साथ 25,492.30 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें L&T Finance, BSE, Swan Energy, Gujarat Mineral Development, CCL Products, Angel One और KFIN Technologies हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Amber Enterprises, Latent View Analytics, eClerx Services, Sai Life Science, Reliance Infrastructure, Devyani International और Kirloskar Brothers के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है