Uncategorized

Stocks to Buy: आज Swan Energy और Angel One समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

Stocks to Buy: आज Swan Energy और Angel One समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

Last Updated on November 10, 2025 7:32, AM by Khushi Verma

Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक लुढ़ककर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 94.73 अंक टूटकर 83,216.28 अंक पर पहुंचा था। वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 17.40 अंक की गिरावट के साथ 25,492.30 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्‍ली: घरेलू शेयर बाजारों में बीते शुक्रवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट आई थी। बीएसई सेंसेक्स 95 अंक टूटा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 25,500 अंक से नीचे आ गया था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की पूंजी निकासी जारी रहने और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई थी। बीएसई का 30 शेयरों पर वाला सेंसेक्स 94.73 अंक यानी 0.11% गिरकर 83,216.28 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 640.06 अंक तक लुढ़क गया था। एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 17.40 अंक यानी 0.07% कमजोर होकर 25,492.30 अंक पर आ गया था।सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से भारती एयरटेल में सबसे ज्‍यादा 4.46% की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। इसके अलावा टेक महिंद्रा, ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के शेयर भी नुकसान में रहे थे। दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व के शेयर में तेजी आई थी।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें L&T Finance, BSE, Swan Energy, Gujarat Mineral Development, CCL Products, Angel One और KFIN Technologies हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Amber Enterprises, Latent View Analytics, eClerx Services, Sai Life Science, Reliance Infrastructure, Devyani International और Kirloskar Brothers के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top