Markets

Stock Market Rise: शेयर मार्केट में इन 3 कारणों से लौटी रौनक, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी 25,600 के पार

Stock Market Rise: शेयर मार्केट में इन 3 कारणों से लौटी रौनक, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी 25,600 के पार

Last Updated on November 10, 2025 14:44, PM by Khushi Verma

Stock Market Rise: लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार 10 नवंबर को जबरदस्त वापसी की। मजबूत ग्लोबल संकेतों और अमेरिका में सरकारी शटडाउन खत्म होने की उम्मीदों से निवेशकों में नए सिरे से जोश देखने को मिली। सुबह 11:30 बजे के करीब, सेंसेक्स 495 अंक या 0.60% की तेजी के साथ 83,712.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी इंडेक्स 152 अंक चढ़कर 25,644.55 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

एशियन पेंट्स, टीसीएस, विप्रो, ग्रामिस इंडस्ट्रीज और कोल इंडिया जैसे शेयरों में 2% तक की तेजी देखने को मिली। सबसे अधिक तेजी आईटी और कैपिटल गुड्स शेयरों में देखने को मिली।

शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 3 बड़े कारण रहे-

 

1. मजबूत ग्लोबल संकेतों से मिला सपोर्ट

एशियाई शेयर बाजारों में मजबूती और वॉल स्ट्रीट में तेजी के संकेतों से भारतीय बाजारों में भी सोमवार को तेजी लौटी। अमेरिका में 40 दिन से जारी सरकारी शटडाउन के जल्द खत्म होने की उम्मीद ने ग्लोबल निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है। Billionz के फाउंडर और CIO अभिषेक गोयनका ने बताया, “अमेरिकी शटडाउन के खत्म होने को लेकर बाजार में जो उम्मीद जगी है, उसने निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत किया है।”

एशियाई बाजारों में कोरिया का KOSPI इंडेक्स 3%, जापान का निक्केई-225 इंडेक्स करीब 1%, और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.47% बढ़ा। अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

2. विदेशी निवेशकों की वापसी

लगातार छह दिनों की बिकवाली के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने फिर से भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी की है। शुक्रवार को FIIs ने 4,581 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे बाजार में लिक्विडिटी और भरोसा दोनों बढ़ा है। यह ट्रेंड बताता है कि विदेशी निवेशक अब भारतीय बाजारों में दोबारा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

3. गोल्डमैन सैक्स ने बढ़ाई भारत की रेटिंग

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने भारतीय शेयर मार्केट की रेटिंग को करीब 13 महीने के बाद ‘न्यूट्रल’ से बढ़ाकर ‘ओवरवेट’ कर दिया है। इसके साथ ही उसने निफ्टी के लिए 29,000 का टारगेट दिया है। यह इसमें मौजूदा स्तर से करीब 14 प्रतिशत तक की उछाल का अनुमान है।

ब्रोकरेज ने कहा कि निफ्टी दिसंबर 2026 तक इस टारगेट को हासिल कर सकता है। ब्रोकरेज का मानना है कि भारतीय इकोनॉमी की मजबूक स्थिति, ग्रोथ रेट, और कॉरपोरेट अर्निंग्स आउटलुक बेहतर हो रहे हैं। गोल्डमैन सैक्स की इस रिपोर्ट के बाद आज खासतौर से लार्जकैप कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला।

टेक्निकल चार्ट से क्या मिल रहा संकेत?

जियोजित फाइनेंशयिल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने बताया, “सुबह की हल्की कमजोरी के बाद 25,400 का स्तर बायर्स के लिए अहम सपोर्ट रहा। अगर निफ्टी 25,630–25,650 के स्तर के ऊपर निकलता है, तो आगे और तेजी की संभावना है। वहींनीचे की ओर 25,200 और 25,088 का स्तर इसके लिए मजबूत सपोर्ट के तौर पर काम कर सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top