Last Updated on November 10, 2025 11:43, AM by Khushi Verma
Shipping Corp Shares: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SCIL) के शेयरों में आज 10 नवंबर को तेज गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 8.5% तक लुढ़ककर 243.8 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। शिपिंग कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जिसके बाद आज निवेशक इसके शेयरों में बिकवाली करते हुए दिखाई दिए।
कमजोर तिमाही नतीजे
सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 7.7% की गिरावट देखी गई, जो घटकर 1,338.8 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,450.7 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 35% घटकर 189 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 291 करोड़ रुपये रहा था।
सेगमेंट के आधार पर रेवेन्यू
कंपनी के लाइनर सेगमेंट का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में घटकर 214 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 298 करोड़ रुपये था। इसी तरह, बल्क सेगमेंट का रेवेन्यू 214 करोड़ रुपये से घटकर 201 करोड़ रुपये रह गया। टैंकर सेगमेंट का रेवेन्यू भी गिरकर 858 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल यह 885 करोड़ रुपये था।
कंपनी की रणनीति
कंपनी ने जानकारी दी कि तिमाही के अंत में उसकी कैश पोजिशन 1,875 करोड़ रुपये रही, जिसमें लिक्विड म्यूचुअल फंड्स भी शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी ने अपनी बेड़े में दो बड़े गैस कैरियर्स, “सह्याद्री” और “शिवालिक” को शामिल किया है, जिससे एनर्जी ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र में उसकी उपस्थिति और मजबूत होगी। ये जहाज पर्शियन गल्फ से भारत के बीच समुद्री व्यापारिक मार्ग पर तैनात किए जाएंगे।
सुबह 10.45 बजे के करीब, शिपिंग कॉरपोरेशन के शेयर एनएसई पर 6.70 फीसदी की गिरावट के साथ 248.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 12 फीसदी की तेजी दिखी है।