IPO

PhysicsWallah को IPO से पहले मिली बड़ी फंडिंग, इस ग्लोबल फर्म ने किया ₹136 करोड़ का निवेश

PhysicsWallah को IPO से पहले मिली बड़ी फंडिंग, इस ग्लोबल फर्म ने किया ₹136 करोड़ का निवेश

Last Updated on November 10, 2025 8:19, AM by Pawan

PhysicsWallah IPO: ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म Think Investments ने एडटेक यूनिकॉर्न PhysicsWallah (PW) में प्री-IPO राउंड के तहत ₹136 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है। यह निवेश ऐसे समय में आया है, जब कंपनी अगले हफ्ते बाजार में अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है।

PhysicsWallah के कर्मचारियों से खरीदे गए शेयर

इस डील के तहत Think Investments ने PhysicsWallah के 14 कर्मचारियों से 1.07 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे। यह कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 0.37% है। शेयर ₹127 प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे गए, जो IPO प्राइस बैंड से करीब 17% ज्यादा है। कुल डील साइज ₹136.17 करोड़ रहा। कंपनी ने कहा कि 4 नवंबर को सभी शेयर Think India Opportunities Master Fund LP को ट्रांसफर कर दिए गए।

Think Investments का भारत में बड़ा पोर्टफोलियो

Think Investments 4 अरब डॉलर की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म है, जो टेक-ड्रिवन और शुरुआती स्टेज के बिजनेस में निवेश करती है। भारत में इसके पोर्टफोलियो में Swiggy, FirstCry, Urban Company, PharmEasy, Experian, Spinny, NSE, Star Health, Meesho, Rapido, Chaayos और Dream11 जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं।

ESOP की तेज मांग, फैमिली ऑफिस भी उत्साहित

जनवरी से जुलाई 2025 के बीच PhysicsWallah के ESOP ट्रांजैक्शंस में भी काफी निवेश आया। WestBridge Capital की सहायक Funds India के जरिए ये ESOP सेल्स ₹127-137 प्रति शेयर के बीच हुईं। कई बड़े फैमिली ऑफिसेज ने भी मिलकर लगभग ₹76 करोड़ का निवेश किया।

11 नवंबर को खुलेगा PhysicsWallah का IPO

PhysicsWallah 11 नवंबर को ₹3,480 करोड़ का IPO लॉन्च करेगी। प्राइस बैंड ₹103-109 प्रति शेयर रखा गया है। ऊपरी बैंड पर कंपनी का वैल्यूएशन ₹31,500 करोड़ से अधिक होगा। IPO में ₹3,100 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹380 करोड़ का OFS शामिल है। इसमें को-फाउंडर्स अलख पांडे और प्रतीक बूभ अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

PhysicsWallah में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 80.62%

फिलहाल PhysicsWallah में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 80.62% है। यह IPO के बाद घटकर 72% रह जाएगी। खास बात यह है कि कोई भी शुरुआती निवेशक अपनी हिस्सेदारी नहीं बेच रहा है। IPO 13 नवंबर को बंद होगा और एंकर बुक 10 नवंबर को खुलेगी। कंपनी जुटाई गई पूंजी का उपयोग विस्तार और नई ग्रोथ योजनाओं में करेगी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top