Last Updated on November 10, 2025 14:43, PM by Khushi Verma
Transformers Share Price: सोमवार को शेयर मार्केट में तेजी के बावजूद कई शेयरों में गिरावट आई। एक कंपनी के शेयर में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया।
कितना रहा कंपनी का रेवेन्यू?
दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 460 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में रिपोर्ट किए गए 461 करोड़ रुपये के लगभग बराबर ही है। वहीं EBITDA (ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई) 65.44 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 81 करोड़ रुपये से 19% कम है। कंपनी प्रेजेंटेशन के अनुसार EBITDA मार्जिन 330 बेसिस पॉइंट घटकर 13.81% रह गया, जो पहले 17.1% था।
कैसा है कंपनी का भविष्य?
30 जून तक कंपनी के पास 5,472 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक था। यह दिखाता है कि कंपनी के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। इसके अलावा 18,700 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर पर बातचीत चल रही है, जो भविष्य में अच्छी मांग का संकेत देता है। इस तिमाही में कंपनी को 592 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले, जो बताता है कि उनका बिजनेस ठीक चल रहा है।
क्या है कंपनी का काम?
यह कंपनी B2B मॉडल पर काम करती है। यह बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और औद्योगिक क्षेत्रों की कंपनियों को सेवा प्रदान करती है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में लगभग 40,000 MVA की उत्पादन क्षमता है और यह 25 से अधिक देशों में अपना कारोबार करती है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 9,431 करोड़ रुपये है।
इस साल आधी रह गई कीमत
इस साल 1 जनवरी से कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट आई है। अभी तक इसकी वैल्यू करीब आधी रह गई है। साल के शुरुआत में इस कंपनी के शेयर की कीमत 600 रुपये से कुछ कम थी। अभी यह शेयर करीब 314 रुपये पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में यह शेयर इस साल करीब 47 फीसदी गिर चुका है। यानी 1 जनवरी से लेकर अब तक निवेशकों की रकम करीब आधी रह गई ह