Last Updated on November 10, 2025 8:21, AM by Pawan
शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही। सेंसेक्स 94.73 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरकर 83,216.28 पर बंद हुआ। निफ्टी 17.40 अंक या 0.07 प्रतिशत कमजोर होकर 25,492.30 पर आ गया। सप्ताह के दौरान BSE सेंसेक्स 722.43 अंक या 0.86% टूट गया। वहीं NSE निफ्टी 229.8 अंक या 0.89% नीचे आया। नए सप्ताह में बाजार का रुख किन फैक्टर्स के बेसिस पर तय होगा, आइए जानते हैं…
कंपनियों के तिमाही नतीजे
नए सप्ताह के दौरान ONGC, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, वोडाफोन आइडिया, एथर एनर्जी, वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट, ब्रेनबीज सॉल्यूशंस, इमामी, गुजरात गैस, जिंदल स्टेनलेस, कल्पतरु, भारत फोर्ज, बायोकॉन, बॉश, हिंदुस्तान कॉपर, रेल विकास निगम, टाटा पावर, टोरंट पावर, जैगल प्रीपेड ओशियन सर्विसेज, अशोक लेलैंड, आदित्य इन्फोटेक और ऑयल इंडिया जैसी कई प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे, जिन पर सभी की निगाह रहेगी।
अमेरिकी शटडाउन
ऑनलाइन ट्रेडिंग और वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर सभी की निगाहें अमेरिका में कुछ विभागों में शटडाउन पर रहेगी। इसकी वजह से महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों को जारी नहीं किया जा सका है, जिससे निवेशकों और पॉलिसी मेकर्स को वास्तविक स्थिति की जानकारी नहीं मिल पा रही है।
खुदरा और थोक महंगाई
पीटीआई के मुताबिक, रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट-रिसर्च अजीत मिश्रा का कहना है, ‘‘यह सप्ताह महत्वपूर्ण रहेगा, क्योंकि कई प्रमुख मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़े जारी होने वाले हैं। घरेलू मोर्चे पर, भारत में खुदरा महंगाई और थोक महंगाई के आंकड़ों पर नजर रहेगी।’’
विदेशी निवेशकों का रुख
इसके अलावा विदेशी निवेशकों की गतिविधियां भी शेयर बाजार के रुख को प्रभावित करेंगी। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार में शुद्ध बायर रहे। उन्होंने शुक्रवार को 4,581.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
10 नवंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में निवेशकों के पास 7 नए IPO में पैसा लगाने का मौका रहेगा। 11 नवंबर को Emmvee Photovoltaic IPO, PhysicsWallah IPO, Workmates Core2Cloud IPO, Mahamaya Lifesciences IPO की ओपनिंग होगी। 12 नवंबर को Tenneco Clean Air IPO, 13 नवंबर को Fujiyama Power Systems IPO और 14 नवंबर को Capillary Technologies India IPO खुलेगा। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो इस सप्ताह 7 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू हो सकती है। 10 नवंबर को BSE, NSE पर Lenskart Solutions लिस्ट हो सकती है। इसके बाद 12 नवंबर को BSE, NSE पर Groww और NSE SME पर Shreeji Global FMCG की लिस्टिंग हो सकती है। 13 नवंबर को NSE SME पर Finbud Financial के लिस्ट होने की उम्मीद है। 14 नवंबर को BSE, NSE पर Pine Labs लिस्ट हो सकती है। इसी दिन NSE SME पर Curis Lifesciences और BSE SME पर Shining Tools के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू होने वाली है।
शेयर बाजार में अस्थिरता दर्शाने वाला इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स धीरे-धीरे बढ़ रहा है और शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर बंद हुआ है। यह बुल्स के लिए थोड़ी सावधानी का संकेत है। बीता सप्ताह खत्म होने पर VIX 3.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12.56 पर बंद हुआ। 13 जोन से ऊपर बंद होना और टिके रहना बुल्स के लिए थोड़ी परेशानी का सबब बन सकता है।