Last Updated on November 9, 2025 9:43, AM by Khushi Verma
इनक्रेड होल्डिंग्स के बोर्ड ने इस साल 16 जून को IPO के जरिए पैसे जुटाने को मंजूरी दी थी। अक्टूबर में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिली। इनक्रेड ग्रुप की शुरुआत साल 2016 में भूपिंदर सिंह ने की थी। इसमें अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, टीआरएस (टीचर रिटायरमेंट सिस्टम ऑफ टेक्सास), केकेआर, ओक्स, एलेवर इक्विटी और मूर वेंचर पार्टनर्स जैसे प्रमुख निवेशकों का पैसा लगा हुआ है। इनक्रेड 3 वर्टिकल्स के तहत काम करती है- इनक्रेड फाइनेंस, इनक्रेड कैपिटल और इनक्रेड मनी। इनक्रेड फाइनेंस का 2022 में केकेआर इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ विलय हो गया और इनक्रेड फाइनेंस ब्रांड के तहत एक जॉइंट एंटिटी बनी।