Last Updated on November 8, 2025 9:47, AM by Khushi Verma
Share Market Next Week: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार रिकवरी मोड में रहा। सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। तो वहीं निफ्टी बैंक, मिडकैप इंडेक्स में अच्छी बढ़त हासिल की। ऐसे में बाजार अगले हफ्ते कैसा रह सकता है इसपर बात करते हुए EQUINOX के Researchr & Advisors पंकज रांदड़ ने कहा कि शुक्रवार को निफ्टी – बैंक निफ्टी ने लोअर लेवल से शानदार रिकवरी दिखाई है। टेक्निकल तौर पर देखें तो बाजार की शुरुआत गैपडाउन के साथ होने के बाद बाजार ने निचले स्तर से अच्छी रिकवरी के साथ बंद हुआ। यह केवल शॉर्ट कवरिंग के कारण हुआ है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा स्तर से बाजार का आगे का रुझान सकारात्मक रह सकता है। बैंक निफ्टी ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। 200 DEMA के ऊपर बैंक निफ्टी ने क्लोजिंग दी है जिसे देखते हुए कहा जा सकता है बैंक निफ्टी में अगले भी मोमेंटम जारी रह सकती है।
अगले हफ्ते इन शेयरों में दिखेगा एक्शन
AU Small Fin Bank: पंकज रांदड़ को AU Small Fin Bank का शेयर काफी पसंद आ रहा है। उनका कहना है कि सोमवार को इस स्टॉक के फ्यूचर्स ऑप्शन में खरीदारी की जा सकती है। क्लोजिंग लेवल के आसपास 890 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें। शेयर 950 रुपये का टारगेट दिखा सकता है। स्टॉक का स्ट्रक्चर काफी शानदार रहा। लोअर लो और लोअर हाईज का फॉर्मेशन बना है। मोमेंटम आगे जारी रहने की संभावना है।
CDSL: कैपिटल मार्केट की थीम्स चली है। ये शेयर काफी अच्छा लग रहा है। इसके फ्यूचर्स ऑप्शन में खरीदारी करें। इसके लिए 1540 रुपये का स्टॉपलॉस लगाए। 1650-1680 रुपये का टारगेट हासिल हो सकता है