Markets

Market Next week : स्मॉलकैप शेयरों में 46% तक की गिरावट, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market Next week : स्मॉलकैप शेयरों में 46% तक की गिरावट, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Last Updated on November 8, 2025 14:57, PM by Khushi Verma

Market this week : 7 नवंबर को समाप्त हुए उतार-चढ़ाव भरे हफ्ते में ब्रॉडर इंडेक्सों में 0.6-1.5 के बीच गिरावट आई, जिससे मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों की दो सप्ताह से जारी बढ़त थम गई। भारतीय कंपनियों के मिलेजुले नतीजों और एफआईआई की लगातार हो रही बिकवाली के बीच लार्जकैप इंडेक्स में दूसरे सप्ताह भी गिरावट जारी रही

इस सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 722.43 अंक या 0.86 प्रतिशत गिरकर 83,216.28 पर और निफ्टी 50 229.8 अंक या 0.89 प्रतिशत गिरकर 25,492.30 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 1,632.66 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 16,677.94 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

बीते हफ्ते ज़्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी मीडिया इंडेक्स 3.2%, निफ्टी डिफेंस 2%, निफ्टी मेटल 1.7% और निफ्टी आईटी 1.6% लुढ़क गए। हालांकि, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2% की बढ़त देखने को मिली।

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वर्थ इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग, फिशर मेडिकल वेंचर्स, स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, ब्लिस जीवीएस फार्मा, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, वीएल ई-गवर्नेंस एंड आईटी सॉल्यूशंस, रिलायंस पावर और पंजाब केमिकल्स एंड क्रॉप प्रोटेक्शन के शेयरों में 15-46 फीसदी की गिरावट आई।

वहीं दूसरी ओर, थंगमयिल ज्वेलरी, एलजी बालकृष्णन एंड ब्रदर्स, इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस, सीसीएल प्रोडक्ट्स इंडिया, बीएलएस ई-सर्विसेज, एएसएम टेक्नोलॉजीज, राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर्स, आईआरआईएस बिजनेस सर्विसेज, प्रिवी स्पेशियलिटी केमिकल्स, ऑर्किड फार्मा, ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन इंडिया और रेडिंगटन के शेयरों में 15-56 फीसदी की तेजी आई।

अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि बाजार का शॉर्ट टर्म रुझान कमजोर बना हुआ है, लेकिन मध्यम अवधि के लिए तेजी का रुख बना हुआ है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी के 25500-25400 के अहम रोल रिवर्सल सपोर्ट स्तर तक गिरने की उम्मीद है,उसके बाद निचले स्तरों से वापसी देखने को मिल सकती है। इसलिए, गिरावट पर खरीदारी के मौके तलाशे जा सकते हैं। निफ्टी के लिए तत्काल रेजिस्टेंस 25800 पर नजर आ रहा है।

एलकेपी सिक्योरिटीज वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक, रूपक डे का कहना है कि ब्रॉडर नजरिए से देखें तो निफ्टी ऑवरली टाइम फ्रेम पर 26,100 के आसपास डबल टॉप बनाने के बाद से लगातार गिर रहा है। हाल ही में, निफ्टी एक अहम मूविंग एवरेज से नीचे फिसल गया,जिससे एक मंदी का रुख दिखा। अब निफ्टी के लिए 25,600 पर अहम रेजिस्टें है। जब तक यह इस स्तर से नीचे रहता है, तब तक “उछाल पर बिकवाली” की रणनीति काम कर सकती है। नीचे की तरफ 25,400 पर सपोर्ट है। इस स्तर से नीचे की गिरावट से बाजार पर मंदड़ियों का दबदबा कायम हो सकता है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top