Last Updated on November 8, 2025 13:24, PM by Pawan
Market This week: मिश्रित कॉर्पोरेट आय, लगातार एफआईआई बिकवाली और अमेरिका के साथ टैरिफ वार्ता पर अनिश्चितता के कारण भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुए। 07 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 722.43 अंक यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 83,216.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 229.8 अंक यानी 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 25,492.30 के स्तर पर बंद हुआ।
बीते हफ्ते बीएसई का लार्जकैप इंडेक्स 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ। Adani Green Energy, Hindalco Industries, Indian Hotels Company, Grasim Industries, Power Finance Corporation, Power Grid Corporation of India, Mankind Pharma में गिरावट देखने को मिला। वहीं दूसरी तरफ Indus Towers, Vodafone Idea, Shriram Finance, Dabur India, Mahindra and Mahindra, Britannia Industries में 5-10 फीसदी की बढ़त देखने को मिला।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी टूटा। Blue Star, JK Cement, Delhivery, Kaynes Technology India, Clean Science & Technology, Ola Electric Mobility में गिरावट देखने को मिली जबकि 3M India, Hitachi Energy India, L&T Finance, Astral, Phoenix Mills, PI Industries 5-10 फीसदी की बढ़त देखने को मिला।
बीते हफ्ते बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी टूटा। Worth Investment & Trading, Fischer Medical Ventures, Stallion India Fluorochemicals, Reliance Infrastructure, Bliss GVS Pharma, Utkarsh Small Finance Bank, VL E-Governance and IT Solutions, Reliance Power, Punjab Chemicals & Crop Protection में 15-46 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
वहीं दूसरी तरफ Thangamayil Jewellery, LG Balakrishnan and Brothers, Interarch Building Solutions, CCL Products India, BLS E-Services, ASM Technologies, Raghav Productivity Enhancers, IRIS Business Services, Privi Speciality Chemicals, Orchid Pharma, Dredging Corporation India, Redington में 15-56 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बीते हफ्ते निफ्टी मीडिया इंडेक्स 3.2 फीसदी, निफ्टी डिफेस इंडेक्स 2 फीसदी, निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.7 फीसदी, निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
बीते हफ्ते Bharti Airtel के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। उसके बाद Tata Consultancy Services, Maruti Suzuki India, Larsen & Toubro का नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफ Mahindra and Mahindra, State Bank of India, Bajaj Finance के मार्केट कैप में बढ़त देखने को मिली।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1,632.66 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 16,677.94 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।
सप्ताह के दौरान भारतीय रुपया 88.80 के रिकॉर्ड निचले स्तर के पास कारोबार कर रहा था। हालांकि, 31 अक्टूबर को 88.77 के बंद स्तर की तुलना में 7 नवंबर को यह 11 पैसे बढ़कर 88.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।