Uncategorized

इन चार शेयरों ने छह महीने में कर दिया निवेशकों को मालामाल, देखिए कौन-कौन हैं लिस्ट में

इन चार शेयरों ने छह महीने में कर दिया निवेशकों को मालामाल, देखिए कौन-कौन हैं लिस्ट में

Last Updated on November 8, 2025 13:26, PM by Pawan

 

शेयर बाजार में पिछले छह महीनों में ज्यादा हलचल देखने को नहीं मिली है। इस दौरान निफ्टी में 5% और सेंसेक्स में 4% की मामूली बढ़ोतरी हुई। लेकिन इस दौरान चार कंपनियों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। इस दौरान कंपनियों ने 298% तक रिटर्न दिया है।

चार शेयरों ने पिछले छह महीने में 298 फीसदी तक रिटर्न दिया है।
 
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार पिछले छह महीने से एक सीमित दायरे में ट्रेड कर रहे हैं और इनमें ज्यादा हलचल देखने को नहीं मिली है। निफ्टी में 5% और सेंसेक्स में 4% की मामूली बढ़ोतरी हुई। लेकिन इस दौरान कुछ छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इन कंपनियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इन कंपनियों ने पिछले छह महीने में 298 फीसदी तक रिटर्न दिया है।इस लिस्ट में BGR एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड सबसे आगे है। यह कंपनी पावर और पेट्रोकेमिकल सेक्टर के लिए मशीनें बनाती है। इस कंपनी के शेयर में पिछले छह महीनों में 298% तेजी आई है। इस दौरान इसकी कीमत ₹101.88 से बढ़कर ₹406 पर पहुंच गई। जून तिमाही में इस कंपनी में FPIs की हिस्सेदारी महज 0.01% थी, जो सितंबर तिमाही में बढ़कर 0.10% हो गई। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.83% की बढ़ोतरी के साथ ₹406 पर बंद हुआ।

धमाकेदार रिटर्न

कॉटन का बिजनेस करने वाली कंपनी सोमा टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड है। पिछले छह महीनों में इसके शेयरों में 243% का जबरदस्त उछाल आया है। इस दौरान कंपनी के शेयर की कीमत ₹43.08 से बढ़कर ₹148.15 हो गई। जून तिमाही में इस कंपनी में विदेशी निवेशकों की कोई हिस्सेदारी नहीं थी लेकिन सितंबर तिमाही में उन्होंने 0.05% हिस्सेदारी खरीद ली। शुक्रवार को यह शेयर 4.97% गिरकर ₹148.15 पर बंद हुआ।

इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी HBL पावर सिस्टम्स लिमिटेड ने भी पिछले छह महीने में 108% का रिटर्न दिया। इस दौरान कंपनी का शेयर की कीमत ₹468.85 से बढ़कर ₹976.80 पहुंच गया। यह कंपनी बैटरी और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है। पहली तिमाही इस कंपनी में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 4.83% थी जो दूसरी तिमाही में बढ़कर 7.10% हो गई। शुक्रवार को शेयर 1.20% की बढ़ोतरी के साथ ₹976.80 पर बंद हुआ।

मल्टीबैगर रिटर्न

गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GMDC) ने भी पिछले छह महीनों में निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना कर दिया। इस दौरान इसके शेयर की कीमत ₹301.65 से बढ़कर ₹600.20 हो गई, जो 98.97% की बढ़ोतरी है। इसके प्रदर्शन को देखते हुए विदेशी निवेशकों ने इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। जून तिमाही में इस कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 2.25% थी जो सितंबर तिमाही में 3.32% पहुंच गई। शुक्रवार को यह 5.98% की तेजी के साथ ₹600.20 पर पहुंच गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top