Uncategorized

अक्टूबर में गोल्ड ETF में ₹ 7,500 करोड़ का निवेश: एक साल में 56% तक का रिटर्न मिला, जानें गोल्ड ETF से जुड़ी खास बातें

अक्टूबर में गोल्ड ETF में ₹ 7,500 करोड़ का निवेश:  एक साल में 56% तक का रिटर्न मिला, जानें गोल्ड ETF से जुड़ी खास बातें

Last Updated on November 8, 2025 17:57, PM by Pawan

 

सोने की कीमत बढ़ने के साथ ही इसमें निवेश भी बढ़ा है। अक्टूबर में हमारे देश के लोगों ने गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF) में करीब 850 मिलियन डॉलर यानी लगभग 7,500 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

 

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक ये लगातार पांचवां महीना रहा जब गोल्ड ETF में निवेश पॉजिटिव रहा है। इससे पहले मई में लोगों ने ETF से 68 मिलियन डॉलर यानी करीब 602 करोड़ रुपए निकाले थे।

इसके बाद जून से अक्टूबर इसमें लगातार लोग पैसे लगा रहे हैं। वहीं सितंबर 2025 में इसमें 911 मिलियन डॉलर यानी 8,075 करोड़ रुपए का निवेश आया। वहीं रिटर्न की बात करें तो गोल्ड ETF में बीते 1 साल में 56% तक रिटर्न दिया है।

अक्टूबर में गोल्ड ETF निवेश से जुड़ी खास बातें

  • अक्टूबर में निवेश: 850 मिलियन डॉलर यानी लगभग 7,500 करोड़ रुपए।
  • पूरे साल का रिकॉर्ड: अब तक 3.05 बिलियन डॉलर (करीब 25,500 करोड़ रुपए) जमा हो चुके हैं, ये अब तक का सबसे ज्यादा है!
  • कुल AUM: ETF की वैल्यू अब 11.3 बिलियन डॉलर (लगभग 1 लाख करोड़ रुपए) पहुंच गई।
  • पुराने सालों से तुलना: 2024 में 1.29 बिलियन, 2023 में सिर्फ 310 मिलियन, और 2022 में महज 33 मिलियन था।

गोल्ड ETF निवेश में हम तीसरे नंबर पर ग्लोबल लेवल पर अक्टूबर में भारत तीसरे नंबर पर रहा है। पहले नंबर पर अमेरिका (6.33 बिलियन डॉलर यानी करीब 56 हजार करोड़ रुपए) और दूसरे पर चीन (4.51 बिलियन डॉलर यानी 40 हजार करोड़ रुपए रहा।

इस साल सोने ने 58% का रिटर्न दिया 2025 में अब तक सोना 58% का रिटर्न दे चुका है। इस साल अब तक सोने की कीमत 43,938 रुपए बढ़ी है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो अब ₹1,20,100 रुपए हो गया है।

अब हम यहां आपको गोल्ड ETF के बारे में बता रहे हैं

सोने के गिरते-चढ़ते भावों पर बेस्ड होते हैं ETF एक्सचेंज ट्रेडेड फंड सोने के गिरते-चढ़ते भावों पर बेस्ड होते हैं। एक गोल्ड ETF यूनिट का मतलब है कि 1 ग्राम सोना। वह भी पूरी तरह से प्योर। गोल्ड ETFs की खरीद-बिक्री शेयर की ही तरह BSE और NSE पर की जा सकती है। हालांकि, इसमें आपको सोना नहीं मिलता। आप जब इससे निकलना चाहें तब आपको उस समय के सोने के भाव के बराबर पैसा मिल जाएगा।

गोल्ड ETF में निवेश करने के 5 फायदे

  • कम मात्रा में भी खरीद सकते हैं सोना: ETF के जरिए सोना यूनिट्स में खरीदते हैं, जहां एक यूनिट एक ग्राम की होती है। इससे कम मात्रा में या SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए सोना खरीदना आसान हो जाता है। वहीं भौतिक (फिजिकल) सोना आमतौर पर तोला (10 ग्राम) के भाव बेचा जाता है। ज्वेलर से खरीदने पर कई बार कम मात्रा में सोना खरीदना संभव नहीं हो पाता।
  • मिलता है शुद्ध सोना: गोल्ड ETF की कीमत पारदर्शी और एक समान होती है। यह लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन का अनुसरण करता है, जो कीमती धातुओं की ग्लोबल अथॉरिटी है। वहीं फिजिकल गोल्ड अलग-अलग विक्रेता/ज्वेलर अलग-अलग कीमत पर दे सकते हैं। गोल्ड ETF से खरीदे गए सोने की 99.5% शुद्धता की गारंटी होती है, जो कि सबसे उच्च स्तर की शुद्धता है। आप जो सोना लेंगे उसकी कीमत इसी शुद्धता पर आधारित होगी।
  • नहीं आता ज्वेलरी मेकिंग का खर्च: गोल्ड ETF खरीदने में 1% या इससे कम की ब्रोकरेज लगती है, साथ ही पोर्टफोलियो मैनेज करने के लिए सालाना 1% चार्ज देना पड़ता है। यह उस 8 से 30% मेकिंग चार्जेस की तुलना में कुछ भी नहीं है, जो ज्वेलर और बैंक को देना पड़ता है, भले ही आप सिक्के या बार खरीदें।
  • सोना रहता है सुरक्षित: इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड डीमैट अकाउंट में होता है, जिसमें सिर्फ सालाना डीमैट चार्ज देना होता है। साथ ही चोरी होने का डर नहीं होता। वहीं फिजिकल गोल्ड में चोरी के खतरे के अलावा उसकी सुरक्षा पर भी खर्च करना होता है।
  • व्यापार की आसानी: गोल्ड ETF को बिना किसी परेशानी के तुरंत खरीदा और बेचा जा सकता है। गोल्ड ETF को लोन लेने के लिए सिक्योरिटी के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन गोल्ड ETF फंड्स ने दिया अच्छा रिटर्न

फंड का नाम बीते 1 साल में रिटर्न बीते 3 साल में रिटर्न
बिरला सन लाइफ गोल्ड ETF 56% 130%
निप्पॉन गोल्ड ETF 55% 127%
UTI गोल्ड ETF 54% 130%
ICICI प्रूडेंशियल गोल्ड ETF 54% 125%
एक्सिस गोल्ड ETF 53% 126%
SBI गोल्ड ETF 53% 125%

सोर्स: ग्रो, 8 नवंबर 2025

इसमें कैसे कर सकते हैं निवेश? गोल्ड ETF खरीदने के लिए आपको अपने ब्रोकर के माध्यम से डीमैट अकाउंट खोलना होता है। इसमें NSE पर उपलब्ध गोल्ड ETF के यूनिट आप खरीद सकते हैं और उसके बराबर की राशि आपके डीमैट अकाउंट से जुड़े बैंक अकाउंट से कट जाएगी। आपके डीमैट अकाउंट में ऑर्डर लगाने के दो दिन बाद गोल्ड ETF आपके अकाउंट में डिपॉजिट हो जाते हैं। ट्रेडिंग खाते के जरिए ही गोल्ड ETF को बेचा जाता है।

सोने में सीमित निवेश फायदेमंद एक्सपर्ट के अनुसार, भले ही आपको सोने में निवेश करना पसंद हो तब भी आपको इसमें सीमित निवेश ही करना चाहिए। कुल पोर्टफोलियो का सिर्फ 10 से 15% ही सोने में निवेश करना चाहिए। किसी संकट के दौर में सोने में निवेश आपके पोर्टफोलियो को स्थिरता दे सकता है, लेकिन लंबी अवधि में यह आपके पोर्टफोलियो के रिटर्न को कम कर सकता है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top