Last Updated on November 7, 2025 15:09, PM by Khushi Verma
Trading plan : बैंकिंग शेयरों के दम पर बाजार में अच्छी रिकवरी आई है। निफ्टी निचले स्तरों से 150 अंक से ज्यादा सुधरकर 25500 के ऊपर निकल गया है। बैंक निफ्टी नीचे से 700 अंक से ज्यादा रिकवर होकर 57800 के पार कारोबार कर रहा है। मिडकैप शेयरों में भी जोरदार रिकवरी देखने को मिली है। कैपिटल मार्केट और मेटल शेयरों में जोरदार तेजी है। दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब दो परसेंट चढ़े हैं। साथ ही सरकारी बैंक इंडेक्स में भी करीब एक परसेंट की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं IT, कंज्यूमर ड्यूरेबल और FMCG में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है।
पूरे EMS स्पेस में तगड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। दूसरी तिमाही में कमजोर नतीजों से अबंर एंटरप्राइजेज काफी टूटा है। यह शेयर 10 फीसदी से ज्यादा फिसलकर FNO का टॉप लूजर बना है। वहीं PG इलेक्ट्रोप्लास्ट और केयंस में भी तगड़ा दबाव देखने को मिला है। उधर NBFCs शेयरों में आज जोरदार मोमेंटम देखने को मिल रहा है। मैनेजमेंट के अच्छे गाइडेंस से L&T फाइनेंस 10 फीसदी के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। वहीं 3 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ बजाज फाइनेंस और श्रीराम फाइनेंस निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हैं। पीरामल फाइनेंस में भी 13 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग के बाद और तेजी बढ़ी है।
बाजार में शानदार रिकवरी
ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बड़ा सवाल ये है कि क्या ये रिकवरी टिकाऊ है। निफ्टी में 200 और मिडकैप में 1000 अंकों की रिकवरी आई है। बैंक निफ्टी में भी शानदार रिकवरी देखने को मिली है। बैंक और NBFCs में जबरदस्त तेजी है। ICICI बैंक ने रिकवरी को लीड किया है। बजाज फाइनेंस की अगुवाई में NBFCs में बड़ी रैली देखने को मिली है।
बाजार: अब आगे क्या?
अब आज का लो शायद पक्का वाला बॉटम हो सकता है। बाजार ने कमजोर खिलाड़ियों को बाहर निकाला है। अब यहां से देखना होगा कि रिकवरी फेल ना हो। शायद बिहार चुनाव से अच्छी खबर आए।
निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि अब भी दोनों तरफ के मौके हैं। 25,550-25,650 के जोन में रजिस्टेंस है। सपोर्ट अब 25,350-25,400 पर है। वहीं, बैंक निफ्टी वापस बड़ी रैली के संकेत दे रहा है। ICICI बैंक और HDFC बैंक पर नजर रखें।