Markets

Stocks to Watch: एक लिस्टिंग; NHPC, Maruti, Airtel और Lupin समेत इन शेयरों से वीकेंड होगा शानदार!

Stocks to Watch: एक लिस्टिंग; NHPC, Maruti, Airtel और Lupin समेत इन शेयरों से वीकेंड होगा शानदार!

Last Updated on November 7, 2025 9:14, AM by Pawan

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से बिकवाली के रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो नवंबर सीरीज में सेंसेक्स की पहली वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 148.14 प्वाइंट्स यानी 0.18% की गिरावट के साथ 83,311.01 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 87.95 प्वाइंट्स यानी 0.34% की फिसलन के साथ 25,509.70 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे, कुछ के कल आएंगे और इनके साथ ही एक लिस्टिंग के अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

बजाज ऑटो, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, नालको, नायका, एजिस लॉजिस्टिक्स, एस्ट्राजेनेका फार्मा, डिविस लेबोरेटरीज, जेएसडब्ल्यू सीमेंट, कल्याण ज्वैलर्स, पेट्रोनेट एलएनजी, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, सिग्नेचर ग्लोबल, स्पाइसजेट, टोरेंट फार्मा, ट्रेंट, यूएनओ मिंडा और वीए टेक वाबाग आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

 

कल इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

अनंत राज, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, एथोस, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स, ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज, कर्नाटक बैंक, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक, पॉली मेडिक्योर, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स (इंडिया), और वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स कल शनिवार 8 नवंबर को कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Apollo Hospitals Enterprise Q2 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 24.8% बढ़कर ₹494 करोड़ और रेवेन्यू 12.8% उछलकर ₹6,303.5 करोड़ पर पहुंच गया।

Lupin Q2 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर लुपिन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 73.3% बढ़कर ₹1,477.9 करोड़ और रेवेन्यू 24.2% उछलकर ₹7,047.5 करोड़ पर पहुंच गया।

NHPC Q2 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर एनएचपीसी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 13.5% बढ़कर ₹1,021.4 करोड़ और रेवेन्यू 10.3% उछलकर ₹3,365.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Mankind Pharma Q2 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर मैनकाइंड फार्मा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 22% गिरकर ₹511.5 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 20.8% उछलकर ₹3,697.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजर

सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक भारती एयरटेल में सिंगटेल अपनी 0.8% हिस्सेदारी बेच सकती है। इसका ब्लॉक साइज़ ₹10,300 करोड़ और फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹2,030 होगा।

टीवीएस मोटर कंपनी ने एक्सेल इंडिया VIII (मॉरीशस) के साथ 11,997 सीरीज डी कंपल्सरली कंवर्टिबल प्रिफरेंस शेयरों की और एमआईएच इन्वेस्टमेंट्स वन बीवी के साथ रोपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज (रैपिडो) में 10 इक्विटी शेयरों और 11,988 सीरीज डी सीसीपीएस की बिक्री के लिए ₹288 करोड़ का शेयर पर्चेज एग्रीमेंट्स किया है।

रेल विकास निगम ने मध्य रेलवे के ₹272 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है।

एनबीसीसी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में रियल एस्टेट को लेकर एक रियल एस्टेट डेवलपर गोल्डफील्ड्स कमर्शियल्स के साथ एक एमओयू किया है।

एनसीएलटी, नई दिल्ली ने सहायक कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात के मारुति सुजुकी इंडिया में विलय की योजना को मंजूरी दे दी है।

ब्लॉक डील्स

महिंद्रा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आरबीएल बैंक के 2.11 करोड़ इक्विटी शेयर (3.45% इक्विटी कैपिटल) ₹320.65 के भाव पर ₹677.95 करोड़ में बेच दिया। ये शेयर अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, सिटीग्रुप ग्लोबल, सोसाइटी जेनरल, बोफा सिक्योरिटीज यूरोप, गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली जैसे वैश्विक निवेशकों के साथ-साथ एचएसबीसी एमएफ, कोटक महिंद्रा एमएफ, एसबीआई म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी जैसे घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदे।

बल्क डील्स

वेंचर कैपिटल फंड टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट के स्वामित्व वाले इंटरनेट फंड III ने बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली एथर एनर्जी में अपनी पूरी 5.09% हिस्सेदारी ₹1,204.4 करोड़ में बेच दी। इंटरनेट फंड ने एथर एनर्जी के 1.01 करोड़ शेयर ₹623.56 की दर से और 92.35 लाख शेयर ₹620.45 की दर से बेचे।

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने ओर्कला इंडिया में ₹737.96 प्रति शेयर की दर से 62.22 लाख शेयर (4.54% हिस्सेदारी) ₹459.2 करोड़ में खरीदी है।

Dhariwalcorp, Essen Speciality Films

ग्रीनएक्स वेल्थ मल्टी होराइजन्स ऑपर्चुनिटी फंड ने धारीवालकॉर्प के 2.18 लाख शेयर (2.4% हिस्सेदारी) ₹248.58 की दर से 5.4 करोड़ रुपये में खरीदे। इसके अलावा इस फंड ने एस्सेन स्पेशियलिटी फिल्म्स के भी 1.25 लाख शेयर (0.5% हिस्सेदारी) ₹202.21 की दर से ₹2.5 करोड़ में खरीदे।

आज स्टड्स एक्सेसरीज (Studds Accessories) की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।

 

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top